पानी के विवाद में व्यक्ति की हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार
सागर (देवरी कला)। महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पनारी में मामूली विवाद ने एक बड़ी घटना का रूप ले लिया। गुरुवार रात पानी भरने के दौरान शुरू हुए झगड़े में छह लोगों ने मिलकर गांव के युवक कल्याण अहिरवार की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया है।
पानी भरने से शुरू हुआ विवाद
थाना प्रभारी अजय भदौरिया ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे बैजयंती अहिरवार अपने घर के सामने लगे सरकारी हैंडपंप से पानी भर रही थी। इसी दौरान गांव का ही रवि अहिरवार आया और हैंडपंप के कुप्पे (ढक्कन) के ऊपर पानी से हाथ धोने लगा। बैजयंती ने उसे ऐसा करने से मना किया। इसी बात को लेकर रवि अहिरवार नाराज हो गया और गाली-गलौज करते हुए वहां से चला गया।
लोहे की रॉड से हमला, मौके पर मौत
कुछ देर बाद रवि अहिरवार अपने घर से लोहे की रॉड और संबल लेकर लौटा। उसके साथ उसके भाई नीलेश अहिरवार, सेवाराम अहिरवार, मोहन अहिरवार, आकाश अहिरवार और प्रेम रानी अहिरवार भी थे। सभी ने मिलकर बैजयंती के घर के सामने गाली-गलौज शुरू कर दी और अचानक कल्याण अहिरवार पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड से सिर में गंभीर चोट लगने के कारण कल्याण अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
गांव में फैला तनाव
इस हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।