N.I.A का बड़ा एक्शन, हिज्ब-उत-तहरीर के ठिकानों पर छापेमारी

N.I.A का बड़ा एक्शन, हिज्ब-उत-तहरीर के ठिकानों पर छापेमारी

भोपाल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंक फैलाने की साजिश रच रहे हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) संगठन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन स्थानों और राजस्थान के झालवाड़ में दो स्थानों पर एक साथ छापे मारे। इस कार्रवाई में एजेंसी ने कुछ संदिग्ध डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

देश में इस्लामिक स्टेट की साजिश

मिली जानकारी के मुताबिक हिज्ब-उत-तहरीर संगठन देश की सरकार को गिराकर इस्लामिक स्टेट स्थापित करने की साजिश रच रहा था। यह संगठन कमजोर वर्ग के मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेलने और ब्रेनवॉश करने में लगा था। केंद्र सरकार पहले ही इस संगठन पर प्रतिबंध लगा चुकी है।

भोपाल में पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां

यह पहला मामला नहीं है जब भोपाल में हिज्ब-उत-तहरीर जैसे कट्टरपंथी संगठन के लोग पकड़े गए हैं। इससे पहले भी भोपाल से ऐसे युवकों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जो आतंकियों के संपर्क में थे और जिनके तार बांग्लादेश से जुड़े हुए पाए गए थे। जांच एजेंसियों का मानना है कि इस तरह के संगठन भोपाल और आसपास के इलाकों में युवाओं को गुमराह करने की साजिश लगातार रचते रहे हैं।

जांच जारी, एनआईए की नजर

एनआईए अब जब्त किए गए डिजिटल डिवाइस और अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है। एजेंसी यह भी पता लगा रही है कि इस नेटवर्क के और कौन से लोग इसमें शामिल हैं और इनका संपर्क किन-किन राज्यों में फैला हुआ है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top