धनवान होना और दयावान होना दोनो अलग विषय है- जनसेवक मनी सिंग गुरोंन

धनवान होना और दयावान होना दोनो अलग विषय है

अगर आर्थिक रूप से संपन्न होने के बाद भी आपके अंदर किसी जरूरतमंद के प्रति दया नहीं है तो आप मानसिक दरिद्र है- जनसेवक मनी सिंग गुरोंन

सागर। सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष युवा उद्योगपति जन सेवक मनी सिंह गुरोंन अपने द्वारा किए गए जनहित कार्यों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं,इनके द्वारा किसी न किसी रूप में जरूरतमंदों और असहायो,की मदद की जाती रही है, हालांकि कई लोग उनकी इस जन सेवा को दिखावा और पैसे की बर्बादी भी कह देते हैं,जबकि मनी सिंह का कहना है कि अगर आप संपन्न होने के बाद ही किसी की मदद नहीं कर सकते तो आप मानसिक रूप से दरिद्र हैं,मनी सिंह का मानना है कि यह जरूरी नहीं की अगर कोई संपन्न है तो उसमे जनसेवा का भाव होगा,क्योंकि धन और दूसरों के प्रति दया दोनों अलग-अलग विषय है,इसलिए अगर ईश्वर ने आपको किसी की मदद करने के लिए चुना है कि जितना संभव हो सके यथाशक्ति उसकी मदद करिए क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है, मनी सिंह का कहना है कि वाहेगुरु दी कृपा रही तो भविष्य में जनहित के लिए कोई ना कोई ऐसा कार्य करूंगा जो दशकों तक याद रखा जाएगा, मनी सिंह के मन में जितनी दया इंसानों के प्रति है उतनी ही दया बेजुबानो के प्रति भी है हालांकि उनके द्वारा कुछ ऐसे कार्य भी गुप्त रूप से कर दिए जाते हैं जो लोगों के सामने नहीं आते क्योंकि इनका यही उद्देश्य है कि उनकी यह जन सेवा किसी न किसी रूप में लगातार चलती रहे उनके प्रति लोगों का क्या भाव है या क्या राय है उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता,क्योंकि अच्छे कार्यों में अक्सर उंगलिया उठाई जाती है,उस समय जरूरी है कि आप यहां वहां ध्यान न देकर अपने उद्देश्य पर ही केंद्रित रहे।

अक्षय तृतीया के मौके पर जनसेवक मनी सिंह द्वारा शहर के घरौंदा आश्रम में भीषण गर्मी को देखते हुए कूलर भेंट किए गए थे,अब उनके द्वारा शहर की प्रसिद्ध मंदिरों के आसपास रहने वाले वेसहारा लोगों के प्रति मन में मदद का भाव जगा है मनी सिंह का कहना है की इन लोगों का कोई नहीं है मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा जो कुछ भी दान दिया जाता है,उसी में पेट भर लेते हैं और वही सो जाते हैं इस भीषण गर्मी में अगर इन्हें ठंडा पानी और ठंडे पेय पदार्थ सहित कुछ फल वितरित किए जाएं तो उनके लिए यह भी किसी बड़े उपहार से कम नहीं होगा,क्योंकि जरूरतमंद को हर चीज अहमियत रखती है,मनी सिंह द्वारा विदेश यात्रा से पहले आगामी 3 जून को यह प्रयास किया जाएगा,ताकि इन जरूरतमंदों को कुछ हद तक राहत मिल सके।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top