सागर में मेडिकल की थोक दुकान में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया आग पर काबू
सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले रामपुरा चौराहे के पास पाराशर के मकान के सामने धीरेन्द्र तोमर श्रीसाईं फार्मा मेडिकल थोक दुकान मे आग लगी जिसे मोके पर फायर लारी से कण्ट्रोल किया हैं पर दुकान
के ब्यक्ति के मार्केट में मेडिकल की थोक दुकान में रखी सारी दवाई ललगभग जल चुकीहैं।
शनिवार की रात अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ी उक्त स्थान पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारी स्पॉट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। जानकारी के अनुसार मेडिकल की थोक दुकान पूरी तरह जल गई है। यह मेडिकल की थोक दुकान करीब दो माह पूर्व ही शुरू की गई थी।