सागर में इस ग्राम पंचायत की वर्षों पुरानी पानी की समस्या होगी दूर बोले कलेक्टर

 ग्रामपंचायत की वर्षों पुरानी पानी की समस्या होगी दूर – कलेक्टर

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश
सागर। रिचोड़ा ग्रामपंचायत की वर्षों पुरानी पानी की समस्या दूर की जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर  संदीप जी आर ने ग्राम के निरीक्षण के दौरान दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विवेक केवी भी मौजूद थे।

कलेक्टर संदीप जी आर आज सागर विकासखंड की  रिचोड़ा  ग्राम पंचायत पहुंचे थे  जहां उन्होंने ग्राम वासियों से चर्चा की और स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया। उन्हें ग्राम वासियों ने बताया कि यहां बरसों से पानी की समस्या है। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीन दिवस के अंदर ही पानी की समस्या दूर करने के लिए कार्य योजना (डीपीआर) तैयार करें और तत्काल पानी उपलब्ध कराने के लिए कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में एक माह के अंदर पानी की समस्या को दूर किया जाए। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि आपको शीघ्र ही आपके घर पर ही नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा और पेयजल की समस्या दूर होगी।

कलेक्टर संदीप जी आर भ्रमण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र और प्राथमिक शाला पहुँचे जहाँ उन्होंने शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं से चर्चा की एवं मध्याह्न भोजन वितरण के संबंध में जानकारी ली साथ ही निर्देश दिए कि मेन्यू के अनुसार ही पोषण युक्त भोजन वितरित किया जाए जिसमें रंगीन रोटी, हरी पत्तेदार सब्जियाँ, मुनगा के फूल, बलियों का उपयोग किया जावे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top