परिवहन घोटाले के आरोपियों की जमानत से गुस्साए कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, CM का पुतला जलाना चाहा

मध्यप्रदेश सरकार की अकर्मण्डता नें आरोपियों को जमानत दिलाई- पचौरी

परिवहन घोटाला के आरोपियों को ज़मानत
जिला शहर कांग्रेस नें प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के पुतले फूंकने चाहे, प्रशासन-पुलिस ने पानी फेरा

सागर। करोडों रुपए के परिवहन घोटाले के आरोपी सौरभ शर्मा और उसके साथियों की जमानत मिलने पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व मैं विरोध स्वरूप होटल जीवन रेन बसेरा के सामने डिग्री कॉलेज चौराहा मुख्यमंत्री का पुतला लेकर उसे जलाने का प्रयास किया गया इस दौरान पुलिस की जद्दोजहद और वाटर केनन के चलते पुतला नही जल सका।
जिला अध्यक्ष शहर कॉंग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी नें कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की अकर्मण्डता नें परिवहन घोटाला के मुख्य आरोपी को जमानत दिलाई। ऐसा लगता है इस घोटाले मैं आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, साठ दिनों मैं जाँच कमेटी चार्जशीट भी कोर्ट मैं नहीं दे पाई,यह सरकार की बड़ी नाकामी है, जिससे मध्यप्रदेश का नाम देश मैं शर्मसार हुआ है।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, महासचिव रेखा चौधरी ,सुरेन्द्र सुहाने,आशीष ज्योतिषी,अमित रामजी दुबे,अवधेश तोमर शैलेन्द्र तोमर,मुकुल पुरोहित,डाँ संदीप सबलोक,चक्रेश सिंघई,  युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव,एन एस यू आई अध्यक्ष अक्षत कोठारी,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा, समीर खान,योगराज कोरी, फ़िरदौस कुरैशी,विजय साहू,लीलाधर सूर्यवंशी,हीरालाल चौधरी ,भैयन पटेल, रवि सोनी, जमना सोनी संजय रैकवार,पार्षद ताहिर खान, ऋचा सिँह,चमन अंसारी,वसीम खान, महेश अहिरवार,गीता कुशवाहा,रामकुमार पचौरी,शिवा राठौर, आनंद हेला, देवेंद्र बाल्मीकि, पवन जाटव, गोपीलाल यादव, लोकेश विश्वकर्मा,सुनील ठाकुर, अर्पित अहिरवार,निजाम खान, राकेश राय, गोपाल प्रजापति,गोपी यादव,उमेश यादव,रामशंकर सेन,राजा सेन,सागर साहू,रोहित लारिया, पियूष अवस्थी, चैतन्य पाण्डेय,अल्ताफ खान, डी डी तिवारी कुंजीलाल लड़ियां आशीष चौबे, किरन लता सोनी, रेखा सोनी,गीता पटेल,किरण लता सोनी पवन जाटव, हरिश्चंद्र सोमवार, नरेश संकत,शरद पुरोहित, सुरेश पिंजवानी, लक्ष्मीनारायण सोनकिया,विनोद कोरी,अंकित यादव नीलेश अहिरवार,टीकाराम दीवान, वसीम खान निक्की यादव अंकुर यादव अमित चौरसिया, प्रशांत सोनी, चंद्रभान अहिरवार रसिक तिवारी सहित सेकड़ो की संख्या मैं कांग्रेस जनों नें प्रदर्शन मैं हिस्सा लिया।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top