मां-बेटी के साथ मारपीट, एससीएसटी के तहत मामला दर्ज
सागर। मोतीनगर थाना में पंतनगर वार्ड में बुधवार की शाम आरोपी ने मां बेटी को जातिगत अपमानीत करते हुए मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत उन्होंने थाना में की, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया।
पुलिस ने बताया कि पंतनगर निवासी 35 वर्षीय महिला ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिमसें उसने बताया कि बुधवार की शाम करीब पौने सात बजे मेरे बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे तो मेरे घर के पीछे रहने वाला लखन पटैल बिना किसी बात के मेरी लड़की महक अहिरवार 12 साल को व मुझे गालिया देने लगा। मैनें गालिया देने को मना किया तो लखन पटैल ने वही पड़ा पत्थर उठाकर मारा जो मेरी लड़की के सिर में लगा। मैं बीच बचाव करने गई तो उसने मुझे भी पत्थर मार दिया। साथ ही लखन पटैल जातिगत शब्द कहकर अपमानित करते हुए कहने लगा कि अगर थाना रिपोर्ट करने गये तो जान से खत्म कर देगे।