सागर में मनवानी फिल्म्स का एक शाम प्रतिभाओ के नाम हंगामा 2025 संपन्न

सागर में मनवानी फिल्म्स का एक शाम प्रतिभाओ के नाम हंगामा 2025 संपन्न

सागर। रविंद्र भवन में दोपहर 2 बजे शुरू हुए रंग बिरंगे परिधानों से सजे बच्चों एवं युवाओं की सुरीली आवाज का जादू जब मनवानी फिल्म्स एवं सिंधु संस्कार द्वारा आयोजित ‘‘एक शाम प्रतिभाओं के नाम’’ नव वर्ष सेलिब्रेट 2025 में बिखरा तो वहां उपस्थित जन समूह मंत्रमुग्ध नज़र आया । सिंगिंग, डांसिंग एवं फैशन शो प्रतियोगिता रविन्द्र भवन के सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों में मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, डॉ.सुरेशचंद रावत, पूर्व विधायक सुनील जैन, सुरेश मोहनानी, निर्मल भोले, राजेश मनवानी, एड.वीनू राणा, हरीसिंह ठाकुर, मनोज जैन, राकेश अहिरवार, दिलीप नागवानी, सईद खान, सुश्री सीमा सेन व प्रतिभागियों व अभिभावकों ने माँ सरस्वती, भगवान हनुमान जी एवं सांई बाबा के चित्र व प्राचार्य गोविंदराम जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर वेद मंत्रोचार के साथ आचार्य महेश दत्त त्रिपाठी वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद ने मां वीणा पानी की पूजा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रेष्ठ उद्घोषक एड.महेश नेमा व स्वाति जैन ने निराले अंदाज़ में किया । इस अवसर पर केबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा की सागर में नए-नए प्रतिभागियों को मंच देना व कई वर्षो से विट्ठल भाई पटेल अवार्ड, समाजसेवियों का सम्मान, पत्रकारों का सम्मान मनवानी फिल्म्स के अवार्ड से सम्मानित करना गौरव की बात है में राजेश मनवानी को बधाई देता हूँ और उनकी टीम को शुभकामनाये देता हूँ, नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा की सागर में प्रतिभागियों को मंच देना और उन्हें निःशुल्क देना मनवानी फिल्म्स के डायरेक्टर राजेश मनवानी को साधुवाद देता हूँ। इसके बाद डॉ.पायल नानवानी को सिन्धु रत्न की उपाधि से सम्मानित अतिथियों द्वारा किया गया । पूर्व विधायक सुनील जैन ने, सुरेश मोहनानी, मनोज जैन (आदर्श रेसीडेंसी), शैलेष केशरवानी, पप्पू तिवारी ने ने भी उद्बोधन देते हुए कहा कि मनवानी फिल्म्स छिपी हुई प्रतिभाओं को उचित मंच देने के निरंतर आगे रहता हैं। डॉ. सुरेशचंद रावत, पत्रकार सतीश पाठक और गजेंन्द्र ठाकुर ने कहा की हमारे बुंदेलखण्ड में अनेक ऐसी हस्तियां है जो देश में अपना नाम रोशन कर रही है। उन्हें तराशने का काम मनवानी फिल्मस् की टीम निरंतर सागर संभाग में कर रही है। हम ऐसे फिल्म निर्देशक राजेश मनवानी को हर संभव प्रोत्साहन मिलता रहेगा।

इस दौरान खाद्य विभाग अधिकारी राकेश अहिरवार, चम्पक भाई जैन ने भी अपना उद्बोधन दिया

कार्यक्रम में अनिल गंगवानी रूचि सोनी के साथ कल की हसीं मुलाकात के लिए गीत सुनाकर गीतों की महफ़िल सजा दी । राधिका दामिनी साहू ने तेरे संग प्यार में गीत पर जब डांस किया तो फिल्म नागिन का चेहरा सामने आया ।
कार्यक्रम का दूसरा दौर शाम 5 बजे अजय मोहनानी, डॉ.सुरेशचंद रावत, नारायणदास निरंकारी, सुनील नानवानी, राजेश, सुनील मनवानी ने दीप प्रज्वलित कर किया । इसके बाद सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वालो व पत्रकारों का सम्मान एवं अवार्ड दिए गए। जिसमे वरिष्ठ पत्रकारों में प.राजेंद्र दुबे, सुश्री वंदना तोमर, संजय गुप्ता, सतीश पाठक, गजेंन्द्र ठाकुर, डॉ.योगेश दत्त तिवारी, नीरज सिंह चौहान, दिनेश सिंह, प.राघवेंद्र दुबे, प. संजय पांडेय, प. राकेश तिवारी, प. अनिल दुबे को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया और साथ साथ डॉ. सुरेशचंद्र रावत को सेवा भाव से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान मनवानी फिल्म्स सिन्धु संस्कार एवं अतिथियों द्वारा दिया गया। डॉ. एन.डी. मनवानी स्मृति अवार्ड डॉ.सुरेशचंद रावत, मनवानी फिल्म्स अवार्ड त्रिलोक चंद सैन चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर एम वाई के एफ एम सी जी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नोहटा दमोह, समाजसेवी सुरेश मोहनानी व सतीश पाठक, राकेश अहिरवार डी ओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन दमोह, अजय जैन, अनिल गंगवानी, चम्पक भाई जैन, अजय मोहनानी, मनोज जैन, दिलीप नागवानी, सुनील नानवानी को भी सम्मानित किया गया । इसके बाद फैशन में जैसे ही जिले की 20 से ज्यादा मॉडल्स ने जब मंच पर रैम्प वॉक करते हुए जलवे बिखेरे तो लोगों ने उनकी जमकर तालियों की गड़गड़ाहट से रविंद्र भवन गूंज उठा ।

महिलाओ और बेटियां आत्मनिर्भर बनकर सागर का नाम रोशन करें: राजेश मनवानी

प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही सभी प्रतिभागियों को उपहार दिए गए प्रतिभागियों की बेटियां अपना कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित हो। उन्हें बड़े शहरों की तरह सागर में ही मंच उपलब्ध कराया गया ।
सिंगिंग ए ग्रुप में प्रथम रिया सिंह, दूसरे नंबर पर शाश्वत, तीसरे नंबर पर युग चौदा व रिदिमा श्रीवास्तव ग्रुप बी में प्रथम अमृत कौर दूसरे नंबर पर पालक अग्रवाल तीसरे नंबर दीपेश काकोड़िया और रिंकी राजपूत ग्रुप सी में प्रथम अंशुल खरे दूसरे नंबर पर कामना जैन, डॉ.प्रकाश जैन तीसरे नंबर श्याम सुन्दर सुन्दर सेन व सांत्वना में संदीप रैदास रहे। विशेष पुरस्कार विजेता सोनी को मिला। इसके निर्णायक सुश्री सीमा सेन, सईद खान, प्रवीण श्रीवास्तव
डांस ए ग्रुप में प्रथम राध्या श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर विधि और कर्णिका तीसरे नंबर पर अनन्य शुक्ला बी ग्रुप में प्रथम अदिति चौरसिया दूसरे नंबर पर अनन्या चौबे तीसरे नंबर पर महक सोनी, स्पेशल चाइल्ड अनुराज, लावण्या इसके निर्णायक सुश्री मोनी मिश्रा, सुश्री सीमा सेन, सुश्री राधिका भट्ट थी ।
फैशन शो में मिसेस सागर श्रीमती ज्योति गुप्ता, मिस सागर नैना श्रीवास्तव बेस्ट परफॉमेन्स सुमन ठाकुर बेस्ट वाक महक सोनी, बेस्ट कोसट्युम रजनी श्रीवास्तव बेस्ट पर्स्नाल्टी सोनम पटेल सांत्वना भारती, अरायना जैन, साक्षी, आरोही, लकी, तान्या, शक्ति ठाकुर, काव्या स्पेशल चाइल्ड अनुराज रही । इसके निर्णायक सुश्री श्वेता ठाकुर, श्रीमती माया जैस्वाल व श्रीमती दीपा ठाकुर थी।
इसके बाद प्रस्तुतियों का दौर में शकील खान, एन.आर. श्रीवात्रि, कृष्णा रैगर, अहलकोन हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, आर्मी स्कूल, हर्षित खटीक, भावेश पटेल, अक्षय चौबे, सूर्यांश सेन, ऋतिक, रौनक, विजवंश, साक्षी एवं नीतिज्ञा, मनवानी फिल्म्स की विशेष प्रस्तुति मुंबई से आये रोहित डांसर ने देकर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। मनवानी फिल्म्स की प्रस्तुतियों में दिनेश खरे और अर्चना प्यासी ने आपकी आँखों में कुछ महके हुए से राज है, अनिल गंगवानी सीमा सेन ने आज कल तेरे मेरे प्यार के सपने, नवीन मोटवानी प्रियंका मनवानी दिल है की मानता, अर्चना प्यासी मेरा दिल भी कितना पागल है, डॉ.रावत ने दिन ढल जाये है रात न जाये, अनिल गंगवानी श्रीमती अंशुल खरे औ मेरे राजा सुन्दर गाने गाकर दर्शको का मन जीत लिया ।
इस मौके पर राकेश अहिरवार डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन दमोह, नारायणदास निरंकारी, मनोहर गंगवानी, शीतलदास निरंकारी, प्रकाश निरंकारी, डॉ. जायसवाल, गुलाब निरंकारी, सुरेश मोहनानी, डॉ. सुरेशचंद रावत, मनोज जैन (आदर्श रेसीडेंसी), चंद्रकांत भाई पटेल, शैलेष केशरवानी, दिलीप नागवानी, सुनील मनवानी, रवि सुंदरानी, अजय पंजवानी, चम्पक भाई, एम्.डी.त्रिपाठी, श्रीमती नीलम भट्ट, श्रीमती अर्चना प्यासी, अजय मोहनानी, हरीसिंह ठाकुर, विनोद आहूजा, सईद खान, श्रीमती सीमा सेन, सुश्री श्वेता ठाकुर, सुश्री सीमा सेन, सईद खान, प्रवीण श्रीवास्तव, सुश्री मोनी मिश्रा, सुश्री सीमा सेन, सुश्री राधिका भट्ट, सुश्री श्वेता ठाकुर, श्रीमती माया जैस्वाल व श्रीमती दीपा ठाकुर, सुनील मनवानी, आशीष चावला, रुपेश मनवानी, शंकर मोटवानी, समाजसेवी नारायण जैन, ऐश मनवानी, कमल हिंदुजा, निर्मल भोले, तारिक भाई, विनोद लालवानी, राजेश, उमेश समैया, मुकेश परयानी, अनिल लालवानी सहित गणमान्य जन उपस्थित था । स्वागत उद्बोधन राजेश मनवानी ने दिया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top