बीना विधायक निर्मला सप्रे का बयान: “मैं बीजेपी की सदस्य नहीं हूँ, जनता की सेवा करना ही प्राथमिकता”

बीना विधायक निर्मला सप्रे का बयान: “मैं बीजेपी की सदस्य नहीं हूँ, जनता की सेवा करना ही प्राथमिकता”

सागर। बीना विधानसभा से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी के संगठन पर्व कार्यशाला में भाग लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी। कार्यशाला में शामिल होने के बाद, सप्रे ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि वह अभी तक भारतीय जनता पार्टी की सदस्य नहीं बनी हैं।

सप्रे ने कहा, “मैं जनता की विधायक हूँ और बीना के हित में ही निर्णय लूंगी। जनता ने मुझे चुना है, और जो भी निर्णय होगा, वह जनता की राय के अनुसार होगा।” जब उनसे पूछा गया कि वह किस दल की विधायक हैं, तो उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि “आप सब समझ ही रहे हैं। जल्दी ही अच्छी खबर मिलेगी।”

प्रदेश अध्यक्ष से संपर्क की बात

जब पत्रकारों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सप्रे के दल को स्पष्ट करने के बयान का जिक्र किया तो सप्रे ने कहा कि वे इस मामले पर प्रदेश अध्यक्ष से संपर्क करेंगी, लेकिन अब तक इस विषय में उनसे कोई चर्चा नहीं हुई है।

प्रदेश अध्यक्ष का मौन

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन उन्होंने सप्रे के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। कार्यशाला में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर शर्मा ने चुप्पी साधे रखी।

सागर जिले में इकलौती कांग्रेस विधायक

सागर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से सात पर बीजेपी ने 2023 में जीत दर्ज की थी, जबकि बीना सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला सप्रे विधायक चुनी गई थीं। हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया था। कांग्रेस छोड़ने के कारण बताते हुए सप्रे ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी से आहत महसूस हुआ।

निर्मला सप्रे के इस बयान ने सागर जिले की राजनीति में एक नई चर्चा को जन्म दिया है। अब यह देखना बाकी है कि वह अपने अगले कदम में क्या फैसला लेंगी और क्या वाकई वह बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगी या अपनी स्वतंत्र स्थिति बनाए रखेंगी।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top