संत स्वामी श्री किशोरदास महाराज से सैकडों भक्तों नें गुरूदीक्षा ली
सागर। भक्तमाल कथा के समापन पर स्वामी किशोरदास महाराज वृंदावन एस.वी.एन. परिसर दीनदयाल नगर मकरोनिया स्थित परिसर डाॅ. अनिल तिवारी के निवास पर आर्यन दीक्षा कार्यक्रम एवं सत्संग कार्यक्रम हुआ। गुरूदेव ने गुरूदीक्षा के नियम बताये। पहला नियम रोज स्नान करके तिलक लगायें, मस्तक पर, नाभी के उपर, दोनों भुजाओं में। कण्ठ में तुलसी की माला पहने। गुरू मंत्र जो मिलेगा वो नाम नहीं है, युगल चरणों की सेवा है। हमारे इष्ठ नित्य श्री बिहारी जी को याद करें और तन यहीं रहे मन वृंदावन में रहे। प्रतिदिन कम से कम तीन माला का जाप अवश्य करें। शाम को सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया सत्संग में महाराज जी ने कहा कि श्यामा प्यारी कंुंज बिहारी भजन से सत्संग की शुरूवात हुयी यदि जीवन में हमें प्रेम संबंध जुड गया भक्ति से प्रेम में हमारा हद्य लग गया तो मनुष्य जीवन सार माना जाता है मानव रूपी तन हमें भक्ति करने को दिया न कि खाने, सोने विषय योग में जीवन व्यतीत करने को नहीं दिया उत्तम से उत्तम कुल प्रदान किया शब्द स्वरूप प्रदान किया, सुन्दर चेहरा हमें दिया है एक मकान की जगह चार, चार मकान दे दिये, उन भगवान को हमने क्या दिया। एक भगवान का ऋण , दूसरा गुरू का ऋण हम भजन भक्ति से ही चुका सकते हैं हमें जो नहीं करना है वो करते है जो नहीं खाना हो वो खाते है जो नहीं पीना वो पीते है क्या इसलिये ठाकुर जी ने तुम्हें भेजा है।
इस अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे , 31 तारीख को पूज्य गुरूवर यहां से श्रीधाम वृंदावन रवाना होंगंे इस आयोजन के वरिष्ठ सदस्य डाॅ. अजय तिवारी, डाॅ. अनिल तिवारी ने कहा कि ठाकुर जी की गुरूदेव जी की बड़ी कृपा है कि हम सभी लोगों को शिष्य मंडल के सदस्यों को यह सेवा का सुअवसर जो प्रदान किया है उसके लिये कोटि कोटि आभार व्यक्ति किया।
इस अवसर पर श्रीमति सविता-डाॅ. अशोक तिवारी, श्रीमति रेनु-डाॅ. अजय तिवारी, श्रीमति प्रतिभा-डाॅ. अनिल तिवारी, प्रखर तिवारी, पप्पू तिवारी, अनिल दुबे, अमित मिश्रा, अनुराग प्यासी, रविभूषण पाठक, शैलेष केशरवानी, प्रभात मिश्रा, अंकुर नायक, आदित्य पांडे, दीपक वाजपेई, मुकेश नायक, श्याम नेमा, विनय मिश्रा, अभय दुबे, लक्ष्मी पाठक, दीपक दुबे, आदित्य दुबे, केदार विदौल्या, दीपक मिश्रा, श्याम तिवारी, षिवम दुबे, डाॅ. विवेक तिवारी, प्रदीप राजौरिया, स्वदेष चैबे, प्रभात सिंह, अनुश्री जैन, प्रतिभा चैबे, मेघा दुबे, गिरीशकांत तिवारी आदि उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 16 / 07 : सागर में खाद की कालाबाजारी का खुलासा ,गोदाम को किया गया सील
- 16 / 07 : विधायक शैलेंद्र जैन के जन्मदिन पर युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राहुल वैद्य ने किया फलों से तुलादान, अस्पताल में वितरित किए फल
- 16 / 07 : डॉ गौर विश्वविद्यालय: विभिन्न स्नातक पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु पोर्टल पर पंजीकरण 15 जुलाई से प्रारंभ
- 16 / 07 : गांव की बेटी योजना और प्रतिभा किरण योजना की लंबित छात्रवृत्ति का भुगतान सुनिश्चित करें – कमिश्नर
- 16 / 07 : “नशे से दूरी है जरूरी” मानव श्रृंखला के माध्यम से सागर पुलिस का नशामुक्ति संदेश
संत स्वामी किशोरदास महाराज से सैकडों भक्तों नें गुरूदीक्षा ली
KhabarKaAsar.com
Some Other News