NSS में “दीवाली माय भारत के साथ” स्वच्छता अभियान आयोजित किया

NSS में “दीवाली माय भारत के साथ” स्वच्छता अभियान आयोजित किया

छतरपुर। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भोपाल के परिपालन के आदेशानुसार महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी के मुख्य संरक्षण में व कुलसचिव डॉ यशवंत सिंह पटेल रा से यो कार्यक्रम समन्वयक डॉ अरूण कुमार चौरसिया के मार्गदर्शन में 27 अक्टूबर प्रथम दिवस कार्यक्रम मैं रैली उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 से छत्रसाल चौक होते हुए हॉट बाजार मेला ग्राउंड नगर पालिका होते हुए गांधी आश्रम में इसका समापन हुआ इस अभियान में विशेष सहयोग नगर पालिका CMO छतरपुर का रहा। स्वच्छता नोडल अधिकारी नीतीश कुमार चौरसिया ने बताया कि NSS के स्वयंसेवको के साथ मिलकर उन्होंने मेला ग्राउंड बिजावर नाका हॉट बाजार स्वच्छता अभियान चलाया। संपूर्ण कचरे को नगरपालिका सफाई वाहन में डालकर एकत्रित किया गया जिला शिक्षा विभाग से श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि गांधी आश्रम में प्रतिमा के आसपास सफाई अभियान की गई। कार्यक्रम समन्वयक डॉ अरुण कुमार चौरसिया के द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से रासेयो यूटीडी कार्यक्रम अधिकारी प्रो गुरु ओम मनु और प्रो आनंद पांडे और उनके स्वयंसेवक व NCC क्रेडिट उपस्थित रहे दक्ष फार्मेसी कॉलेज से PO शशांक चौरसिया और उनके स्वयंसेवक और के आई पी एस से PO विनीत पाठक अपने स्वयंसेवको के साथ व श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय से PO महेश अहिरवार व नेहरु युवा केंद्र से जिला उपनिर्देशक अरविंद यादव,नगर पालिका एंबेसडर प्रदीप सेन विश्वविद्यालय रासेयो से श्रीमती भारती सिंह, शिवम सुल्लेरे , समाजसेवी अनिल सोनी , मोहम्मद हारुन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया इस कार्यक्रम की मुख्य कड़ी स्वयंसेवको की टीम में दीपक कुशवाह, सुरेश अहिरवार, संजय रजक, सोनू प्रजापति, समर्थ प्रजापति, अजय, देशराज, शशिकांत,राजेश ,काशीराम, गीता, माया, नीलम, मीरा आदि सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top