सागर के महुआखेड़ा गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग टीम मौके पर

उल्टी दस्त का प्रकोप बीएमओ अपनी टीम के साथ पहुंचे महुआखेड़ा, दूषित पानी पीना आई वजह सामने

सागर। बिलहरा नगर परिषद के महुआखेड़ा में इन दिनों उल्टी दस्त का प्रकोप है, जिसकी चपेट में बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी आ चुके है, जिनका इलाज सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व बिलहरा में जारी है। उल्टी -दस्त के मरीज सामने आने के बाद जैसीनगर बीएमओ डॉ एलएस शाक्य अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने महुआखेड़ा का निरीक्षण किया।

डॉक्टर एलएस शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया महुआखेड़ा मे एक कुआँ है जिसमे लगभग 25 -30 मोटर डली हुई है जिससे कुए का पानी सप्लाई होता है और कुएं के आसपास गाय का गोबर सहित काफी गंदगी है जिसे बारिश के साथ गंदगी रिसकर कुएं में जा रही है,यही एक सोर्स है जिससे गांव के लोग बीमार हो रहे हैं जिसको लेकर मेने नगर परिषद के सीएमओ से बात कह कर सभी मोटर निकलवा दी है कुएं में ब्लीचिंग डलवा दिया है, हमारी टीम ने घर- घर जाकर सर्वे किया है कुछ नए मरीज मिले हैं, फिलहाल अभी स्थिति कंट्रोल में है परसो 25-30 मरीज थे कल 17-18 मरीज थे आज 15 के करीब नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपने घर के आसपास साफ सफाई बनाए रखने व उबालकर पानी पीने की अपील की गई हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top