स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ बच्चों को दिलाई शपथ
सागर। शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय तिली में प्राचार्य अशोक असाटी के मार्गदर्शन और स्टेट कोऑर्डिनेटर मैसेंजर ऑफ पीस श्रीमती शालिनी जैन के निर्देशन में विश्व शांति दिवस 2024 आयोजन के प्रथम दिवस स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर शपथ दिलाई गई।
सागर। शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय तिली में प्राचार्य अशोक असाटी के मार्गदर्शन और स्टेट कोऑर्डिनेटर मैसेंजर ऑफ पीस श्रीमती शालिनी जैन के निर्देशन में विश्व शांति दिवस 2024 आयोजन के प्रथम दिवस स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर शपथ दिलाई गई।
इसी के साथ बच्चों ने श्रमदान करके विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य अशोक असाटी ने कहा स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए हमें अपने आसपास स्वच्छता रखना चाहिए। गाइड प्रभारी शालिनी जैन ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित हो रहे है जिसके तहत कई स्थानों को साफ करने के संकल्प के साथ यह भी आशा की गई है भारत का हर नागरिक स्वच्छता का महत्व समझते हुए उसे अपनाने का प्रयास करे। इस कार्यक्रम में श्रीमती भारती परोचे, श्रीमती अभिलाषा अग्रवाल, श्री शिवकुमार साकेत, साहिल, पंकज सहित विद्यालय परिवार ने सहयोग किया।