8वीं के छात्र के साथ सामूहिक यौन शोषण का मामला, 9वीं के 5 छात्रों पर आरोप
नर्मदापुरम। जिले के एक स्कूल में 8वीं कक्षा के छात्र के साथ सामूहिक यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोप 9वीं कक्षा के पांच छात्रों पर है, जिन्होंने कथित तौर पर पिछले दो वर्षों से पीड़ित छात्र का शोषण किया। मामला तब प्रकाश में आया जब सोमवार को पीड़ित छात्र और उसके पिता ने देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, उन्हें एफआईआर दर्ज कराने के लिए लगभग 7.30 घंटे इंतजार करना पड़ा और रात 9.30 बजे जाकर एफआईआर दर्ज हो सकी।
प्रकरण में एफआईआर दर्ज, जांच जारी
देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि इस मामले में 5 नाबालिग छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला पुराना होने के कारण, भारतीय दंड संहिता की पुरानी धारा 377, पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाने की महिला एसआई छुट्टी पर होने के कारण, दूसरे थाने से महिला एसआई को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई कराई गई। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
बाल आयोग ने लिया संज्ञान
घटना को गंभीरता से लेते हुए बाल आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। बाल आयोग के सदस्य अनुराग पांडे ने कहा कि वे स्वयं मामले की जांच करवाएंगे और यदि किसी अधिकारी ने मामले को टालने या ढील बरतने की कोशिश की है, तो उनसे भी जवाब तलब किया जाएगा।
छात्र ने बताई आपबीती, स्कूल ने लिया था देरी से एक्शन
पीड़ित छात्र ने बताया कि पिछले दो सालों से पांचों आरोपी छात्र उसका शोषण कर रहे थे और धमकाते थे। इस बात की जानकारी जब अन्य छात्रों को हुई तो वे भी उसे चिढ़ाने लगे, जिससे वह डिप्रेशन में चला गया। उसकी तबीयत खराब होने पर पिता उसे हॉस्टल से घर ले आए, तब उसने पूरी घटना का खुलासा किया। पिता ने स्कूल प्राचार्य से शिकायत की, लेकिन उनके अनुसार, प्राचार्य ने मामले को टालने का प्रयास किया और कार्रवाई में देरी की, जिससे अंततः उन्हें अपने बेटे की टीसी लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।
प्रिंसिपल का बचाव, स्कूल ने की जांच
स्कूल के प्रिंसिपल ने पिता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें 14 अगस्त को शाम 6 बजे शिकायत मिली थी। इसके बाद 16 अगस्त को जांच के आदेश दिए गए। स्कूल की कमेटी ने मामले की जांच की, लेकिन जिन पांच छात्रों पर आरोप है, उनमें से तीन छात्र अन्य राज्यों में स्पेशल कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं, इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई। दो छात्रों ने इस घटना से साफ इनकार किया। प्रिंसिपल ने दावा किया कि स्कूल की ओर से कोई देरी नहीं की गई।