विद्यार्थियों में निहित क्षमता और ऊर्जा को उचित दिशा एवं गति देने के लिये सार्थक मंच भी जरूरी”- प्रो दिवाकर सिंह राजपूत

विद्यार्थियों में निहित क्षमता और ऊर्जा को उचित दिशा एवं गति देने के लिये सार्थक मंच भी जरूरी”- प्रो दिवाकर सिंह राजपूत

सागर। विद्यार्थियों में निहित क्षमता और ऊर्जा को उचित दिशा एवं गति देने के लिये सार्थक मंच भी जरूरी होते हैं, इसलिए उनकी प्रतिभा को पर्याप्त सम्मान और समय देना शैक्षणिक संस्थानों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हो जाती है.” ये विचार दिये प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम ‘प्रेरणा सत्र’ में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग में प्रेरणा सत्र आयोजन किया गया। जिसमें एम.ए प्रथम वर्ष ,एम.एस.डब्ल्यू प्रथम वर्ष एवं पीएचडी कोर्स वर्क वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया गया तथा एम.ए, एम.एस.डब्ल्यू चतुर्थ सेमेस्टर का विदाई समारोह भी किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं डॉक्टर हरीसिंह गौर के चित्र पर माल्यार्पण करके शुभारंभ किया गया सरस्वती वंदना अंजना पटेल, स्वाति सिंह, रोहिणी साहू ने प्रस्तुत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के समुचित विकास के लिये महत्वपूर्ण एवं जरुरी होते हैं. उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए उचित समय पर सार्थक मंच देना चाहिए. इससे उनको सही दिशा एवं उचित गति के साथ सफलता मिलती है. डॉ राजपूत ने विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के इतिहास एवं उपलब्धियां के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया । इस अवसर पर एम.ए प्रथम सेमेस्टर कि छात्रों द्वारा बुंदेली गीत की प्रस्तुति, समाजशास्त्र विषय के बारे में दी गई। एमएसडब्ल्यू प्रथम सेमेस्टर और एमएसडब्ल्यू तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने केरल के परंपरागत संस्कृति गीत के साथ प्रस्तुति दी। कुछ छात्रों ने प्रस्तुतियां दी जिसमें अनामिका चौधरी ने नारी सशक्तिकरण पर वर्तमान परिपेक्ष में विचार रखें । शुभम गिरी द्वारा शिव स्तुति एवं रेखा काकोडिया द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मानसी और रोहित के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन कर धन्यवाद ज्ञापन दिया गया साथ ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।


इस अवसर पर कार्यक्रम में समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग के विभाग अध्यक्ष एवं मानविकी एवं समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत, प्रोफेसर काली नाथ झा, असिस्टेंट प्रोफेसर नंदी पाटोदिया के साथ शोधार्थी अमरमणि अनुराधा प्रिया नेहा पूनम दीक्षा अजय सौरभ शाहरुख अर्पित और शोधार्थी पूजा फेमिना वसुंधरा सोनाली यामिनी राकेश लकी और एम ए, एमएसडब्ल्यू से रोहित मानसी मनीष शुभम चंद्रकांत अतुल शिवेश मालविका युसूफ रुद्र प्रताप गरिमा संस्कार मेगा साक्षी रोहित आर्य आदि ने कार्यक्रम में सहभागिता की. इस अवसर पर विभाग में पौधारोपण भी किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top