शराब पीने के बाद युवक को बिगड़ी तबीयत,परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल,डॉक्टरों ने बताया मृत
सागर। कैंट थाना क्षेत्र के पगारा में एक युवक की शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ गई। जिसे अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करवाया है।
पुलिस के अनुसार पगारा निवासी नीतेश पिता नारायण कटारे उम्र 34 वर्ष को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। हर दिन शराब पीता था। गुरुवार को भी शराब पीकर आया और घर में लेट गया। कुछ देर बाद उसे उल्टियां होने लगी और बेहोश हो गया। जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।