शराबी पति ने मायके जाकर अपने बेटे सास और साले पर किया चाकू से हमला
दमोह। देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ में सागर के पुरवायाऊ निवासी एक शराबी पति ने अपनी पत्नी से विवाद किया और बीच बचाव करने पहुंचे साले, सास और बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। तीनों घायलों को गुरुवार देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
पत्नी लक्ष्मी रैकवार ने बताया कि करीब 15 साल पहले सागर निवासी धर्मेंद्र से उसका विवाह हुआ था। कुछ समय बाद पति शराब पीकर उसे परेशान करने लगा। कुछ दिन पहले पति से विवाद हुआ था, इसलिए वह अपने मायके नरसिंहगढ़ आ गई थी।
रात में पति गांव पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया। मेरे साथ मारपीट की और जब मुझे बचाने मेरा बेटा कृष्णा, भाई हल्ले और मां द्रोपती आई तो उसने तीनों पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है वहीं घायल जिला अस्पताल में भर्ती है।