सागर में दो चाकूबाजी पुलिस गिरफ्त में, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे
सागर। कैन्ट थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग अलग स्थानों से दो बदमाशों को चाकू के साथ पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति रेल्वे स्टेशन टपरिया के पास आम रोड पर चाकू लिए खड़ा है। सूचना पर तुरंत पुलिस मुखबिर के बताए स्थान रेल्वे स्टेशन टपरिया के पास आम रोड पर पहुंची। जहां एक व्यक्ति पुलिस को अपनी ओर आते देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू मिला। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विक्की उर्फ विक्रम पिता कुदन रैकवार निवासी रेल्वे स्टेशन टपरिया का होना बताया। वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पोस्ट आफिस के पीछे एक व्यक्ति चाकू लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मुखबिर के बताये गये स्थान पोस्ट आफिस के पीछे गन हाउस के सामने जाकर देखा कि एक व्यक्ति हाथ में चाकू लिए खड़ा है। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम लहर उर्फ हेमत पिता हीरालाल अहिरवार निवासी रेल्वे स्टेशन टपरिया का होना बताया। जिसके पास से पुलिस ने एक चाकू जब्त किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।
ख़ास ख़बरें
- 09 / 07 : स्कूल में टाट पट्टी के नीचे छिपी हुई थी नागिन देख कर मचा हड़कंप, स्नेक केचर ने पकड़ा
- 09 / 07 : सागर पुलिस ने 3,000/- के ईनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
- 09 / 07 : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक के बड़े फैसले: रोजगार, किसानों को राहत और विकास को मिलेगी रफ्तार
- 09 / 07 : सागर में कलेक्टर के निर्देश पर चला बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान, चौराहों से लेकर बाजार तक हुई कार्रवाई
- 09 / 07 : शासकीय चिकित्सालयों के डॉक्टरों की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित कराएं, अनुपस्थिति पर होगी सख्त कार्यवाही
सागर में दो चाकूबाज पुलिस गिरफ्त में, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

KhabarKaAsar.com
Some Other News