अज्ञात वाहन ने दो बाइक को मारी टक्कर, दो भाईयों सहित तीन की मौत
मोतीनगर थाना के खुरई रोड स्थित स्कूल के पास की घटना
सागर। मोतीनगर थाना में आने वाले खुरई रोड पर स्थित स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों बाइकों पर सवार तीन युवकों में से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही दो अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह फोन पर सूचना मिली थी कि बाइक क्रमांक एमपी 09 जेडएफ 8291 और एमपी 15 जेडए 2887 को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। इस घटना में दोनों बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और देखा की एक बाइक सवार की मौत हो गई है वहीं दो अन्य घायलों को अचेत अवस्था में बीएमसी भेजा दिया गया। जांच के दौरान मृतक की पहचान गढ़ाकोटा थाना में आने वाले ग्राम सूरजपुरा निवासी सेवक पिता रोहित पटेल 17 वर्ष के रुपए में हुई। वहीं घायलों की पहचान राजेन्द्र पिता रोहित पटेल 22 वर्ष और अजय पिता परमानंद लारिया 44 वर्ष निवासी तिलकगंज थाना कोतवाली के रूप में हुई। दोनों घायलों को अचेत अवस्था में बीएमसी भेजा गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद दोनों मृत घोषित कर दिया। मृतक अजय लारिया आर्मी से रिटायर होकर नरयावली पेट्रोल डिपो में नौकरी करता था। जो सुबह अपने काम पर जा रहा था।
मृतक दोनों भाई जा रहे थे इंदौर
जानकारी के अनुसार मृतक सेवक पटेल 17 वर्ष और राजेन्द्र पटेल 20 वर्ष दोनों इंदौर के पीथमपुर की एक फैक्ट्री में काम करते थे। जो मंगलवार की सुबह अपनी बाइक क्रमांक एमपी 09 जेडएफ 8291 से अपने गांव सूरजपुरा से इंदौर के लिए निकले थे। लेकिन सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में खुरई रोड स्थित स्कूल के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
ख़ास ख़बरें
- 24 / 06 : Sagar: कोतवाली क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था ढीली ! अब दो अज्ञात आरोपियों ने बीच शहर में चलाई तलवारे
- 24 / 06 : स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने पर डीईओ, डीपीसी सहित 6 को नोटिस जारी
- 24 / 06 : कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई : खाद, बीज और कीटनाशक दुकान में अनियमितताएं पाए जाने पर दुकान की किया सील
- 24 / 06 : यात्री बसों के 76 स्थायी परमिटों के आवेदन पत्रों की सुनवाई की गई – RTO
- 24 / 06 : सागर पुलिस को मिली बड़ी सफलता हत्या के प्रयास के दो आरोपी एवं एक बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार
सागर में अज्ञात वाहन ने दो बाइक को मारी टक्कर, दो भाईयों सहित तीन की मौत

KhabarKaAsar.com
Some Other News