होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

MP News: बिन पिता की गरीब बेटी की शादी में बड़ा सहयोग किया पुलिस ने

बिन पिता की गरीब बेटी की पिता बनी छतरपुर पुलिस छतरपुर ब्यूरो।  गरीब बेटी की शादी में छतरपुर पुलिस ने की बड़ी ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

बिन पिता की गरीब बेटी की पिता बनी छतरपुर पुलिस

छतरपुर ब्यूरो।  गरीब बेटी की शादी में छतरपुर पुलिस ने की बड़ी मदद, SP और ट्रैफिक TI का मानवता से भरा एक और बड़ा कदम, कन्या विवाह के लिए स्वयं व स्टाफ ने 61 हजार रुपए किए भेंट।
छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन और यातायात प्रभारी बृहस्पति कुमार साकेत द्वारा हमेशा की तरह सामाजिक कार्य में जरूरत मंद लोगों मदद के लिए तत्पर रहने को परम्परा को आगे बढ़ाते हुए गरीब बिना पिता की बेटी की शादीनमे बड़ी आर्थिक मदद की है ।
छतरपुर ट्रैफिक TI बृहस्पति साकेत ने 51000 रुपए का दहेज का सामान और यातायात प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र यादव द्वारा 11000 रुपए तिलक हेतु गरीब विधवा महिला अंजना राठौर की पुत्री शिवानी राठौर निवासी अमानगंज मोहल्ला वार्ड 11 के कन्यादान हेतु दिया गया।

पूर्व में भी एक गरीब निर्धन कन्या की पूरी शादी की सामाजिक जिम्मेवारी छतरपुर ट्रैफिक प्रभारी और उनकी टीम ने निभाई थी और उसकी धूमधाम से बाकायदा बड़ी बारात निकलवा कर उसकी शादी करवाई थी जिसमें लाखों रुपए का खर्चा आया था और बारातियों के रूप में परिजनों के साथ-साथ जिले भर के पत्रकारों को भी बुलाया गया था यह शादी आज भी यादगार बनी हुई है।

हमें भेजे खबर 9302303212 पर

[wps_visitor_counter]