बेटियां वरदान होती है अभिशाप नहीं, बेटियों को आगे बढ़ाएं -मंत्री गोविंद राजपूत
बेटियां हैं तो कल है, बेटिया ही भविष्य हैं, बेटियां ही भारत है -सांसद लता वानखेड़े
जिला स्तरीय लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम संपन्न
सागर। बेटियां वरदान होती है अभिशाप नहीं, बेटियों को आगे बढ़ाएं। उक्त विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जिला स्तरीय लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर सांसद लता वानखेड़े, एडवोकेट श्रीमती दीपा तिवारी, रूपेश यादव, आशा लता सलाहकार, जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाडली लक्ष्मी बेटियां मौजूद थीं।
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पहले हमारी बेटियां जब जन्म लेती थीं तब उनको अभिशाप माना जाता था किंतु अब सरकार द्वारा किए गए प्रयास एवं जागरूकता के कारण अब हमारी बेटियां वरदान बन गई हैं। आज बेटियां जहां फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं वहीं सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी कर रही हैं। इसी प्रकार हमारी बेटियां कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नासा, इसरो सहित अन्य शासकीय अशासकीय संस्थानों में बड़े-बड़े पदों पर पुरुषों के बराबर कार्य कर रही हैं।
मंत्री राजपूत ने कहा कि सागर जिले की एक लाख 68 हजार बेटियां लाड़ली लक्ष्मी बन गई हैं। लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से सरकार बेटियों के जन्म में से लेकर उनके विवाह तक के लिए निश्चित राशि उपलब्ध कराती है।
मंत्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार बेटियों के भविष्य एवं उनके विवाह के लिए हमेशा चिंतित रहकर कार्य कर रही है और अनेक योजनाओं के माध्यम से उनको आगे बढ़ाने, आर्थिक रूप से समृद्ध एवं आत्मनिर्भर करने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज सागर में लाडली लक्ष्मी के नाम से चौराहे एवं पार्क का नाम लाडली लक्ष्मी के ऊपर रखा है। उन्होंने कहा कि आज लाडली लक्ष्मी योजना को 18 वर्ष से अधिक हो गए हैं और तब की लाडली लक्ष्मी आज अपने घर की लक्ष्मी बनाकर आगे बढ़ रही हैं।
सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि बेटियां हैं तो कल है बेटियां हैं ही कल का भविष्य हैं और बेटियां ही हमारा भारत देश है इसलिए बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएं एवं उनको आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण भी दिलाएं जिससे कि वह अपना कार्य पूरी निर्भयता के साथ कर सकें। उन्होंने कहा कि बेटियों को सशक्त बनाने के लिए देश प्रदेश की सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा बेटियों के लिए कार्य किये जा रहे हैं जिससे कि वह आर्थिक रूप से समृद्ध एवं आत्मनिर्भर बन रही हैं बेटियां आज सशक्तिकरण की ओर बढ़कर अपना नाम पूरे देश में रोशन कर रही हैं।
यह अवसर पर प्रतिभा चौबे ने कहा कि सरकार के द्वारा लाडली लक्ष्मी एवं लाडली बहना योजना चलाकर सरकार बेटियों एवं बहनों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है और वे आत्मनिर्भर बन रहीं हैं।
एडवोकेट दीपा तिवारी ने कहा कि बेटियों को अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए हमें जन जागरूकता अभियान प्रारंभ करना होगा जिससे कि हमारी बहनें सभी प्रकार से संपन्न एवं सुरक्षित समृद्ध बन सके। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में मंच का संचालन लाडली लक्ष्मी के द्वारा किया गया जिसका अतिथियों के द्वारा सराहना की गई।
कार्यक्रम के आरंभ में जिला महिला बाल विकास अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने कार्यक्रम के संबंध में प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण देकर जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री राजपूत एवं सांसद लता वानखेड़े सहित समस्त अतिथियों के द्वारा पोषण मेले का अवलोकन किया गया एवं पौधारोपण भी किया गया। मंत्री श्री राजपूत ने बाल विवाह रोकने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सहायक महिला बाल विकास अधिकारी साधना खटीक, रजनी बरोलिया, स्वाती राय सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में लाडली लक्ष्मी बेटियां मौजूद थीं।