मंत्रालय में तीन दिवसीय ध्यान सत्र सम्पन्न, पुलिसकर्मियों को मिला यह मंत्र !
भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस और हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंत्रालय (वल्लभ भवन) में आयोजित तीन दिवसीय ध्यान सत्र का सोमवार को सफल समापन हुआ। 12 से 14 अप्रैल तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हार्टफुलनेस टीम ने पुलिसकर्मियों को मानसिक शांति, एकाग्रता और बेहतर स्वास्थ्य के लिए ध्यान के महत्व को बताया।
कार्यक्रम में हार्टफुलनेस संस्थान के विशेषज्ञों ने ऑडियो-वीडियो विजुअल और प्रैक्टिकल सेशन्स के माध्यम से ध्यान की विधियों को सरल और प्रभावी तरीके से समझाया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि नियमित ध्यान न केवल मानसिक तनाव को कम करता है, बल्कि पारिवारिक जीवन में भी संतुलन बनाए रखने में सहायक होता है।
ध्यान सत्र का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को दैनिक जीवन में मानसिक संतुलन, एकाग्रता और आंतरिक शांति प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर मंत्रालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) एवं हार्टफुलनेस संस्थान के मास्टर ट्रेनर प्रभाकर दास, संगीता दास, अरविंद एवं डॉ. नील उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन एवं विंध्याचल भवन के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।