पुलिसकर्मी के मकान से गोरखधंधा बेनकाब, दो जवान निलंबित
हरदा के सिटी कोतवाली क्षेत्र की गोपीकृष्ण कॉलोनी में एक पुलिसकर्मी के किराए के मकान से अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ है। रविवार शाम स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन महिलाओं सहित कुल छह लोगों को हिरासत में लिया। इनमें पुलिस लाइन में पदस्थ दो ड्राइवर भी शामिल हैं।
किराए के मकान में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना
जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी राजेश भूमरकर बीते कुछ महीनों से गोपीकृष्ण कॉलोनी में किराए से रह रहा था। मोहल्लेवासियों ने बताया कि मकान में लगातार बाहरी पुरुषों और महिलाओं की आवाजाही बनी रहती थी। पुलिसकर्मी होने के चलते लोग खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे थे। रविवार को मोहल्लेवासियों ने मकान के बाहर ताला लगाकर मकान मालिक को जानकारी दी और पुलिस को बुलाया।
तीन महिलाएं और तीन पुरुष हिरासत में
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन महिलाओं को हिरासत में लिया, वहीं राजेश भूमरकर, पुलिस ड्राइवर कमलेश ढोके और एक अन्य युवक को भी पकड़ा गया। मामले की जांच कोतवाली टीआई प्रह्लाद सिंह मर्सकोले की निगरानी में जारी है। सभी आरोपियों की पहचान की पुष्टि की जा रही है।
दोनों पुलिसकर्मी सस्पेंड, नगर सैनिक की भूमिका संदिग्ध
एएसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि एसपी अभिनव चौकसे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजेश भूमरकर और कमलेश ढोके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले में एक नगर सैनिक का नाम भी सामने आया है, जिसकी सूचना होमगार्ड कमांडेंट को दी गई है। जांच का जिम्मा अजाक्स थाने के डीएसपी सुनील नाहटा को सौंपा गया है।
सीसीटीवी में कैद हुईं गतिविधियां
मकान मालिक ने बताया कि उन्होंने मकान में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, जिनमें पुलिसकर्मी की गतिविधियां कैद हो चुकी हैं। उन्होंने पहले ही मकान खाली करने के लिए कहा था, लेकिन बात नहीं मानी गई।
पूरा मामला जांच के दायरे में है और पुलिस इस मामले में अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भी तलाश कर रही है।