सागर में पांच साल की बच्ची को बनाया पड़ोसी ने अपनी हवस का शिकार
सागर। महिलाओं और युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं अकसर सुनने को मिल जाती हैं। लेकिन अब तो यह आलम हो गया है कि हवस के चलते आरोपी मासूमों को तक नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बहेरिया थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक पड़ोसी ने पांच साल की बच्ची को कुल्फी देने के बहाने अपने पास बुलाया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। घटना दूसरे दिन बच्ची की मां को पता चली तो उसने अपने पति को रात में घटना की जानकारी दी। जिसके बाद सोमवार को मां बच्ची को लेकर थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने सोमवार को थाना में आकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे मैं घर का काम कर रही थी। इसी दौरान मेरी पांच साल की बेटी और 3 साल का बेटा खेल रहे थे। कुछ समय बाद जब बेटा और बेटी नहीं दिखे तो मैंने उन्हें आवाज दी और खोजने लगी। इसी दौरान मेरे घर के पास बने मकान से मेरी लड़की खुशी के चिल्लाने की आवाज आई। मैंने उस घर का दरवाजा खटखटाया दरवाजा खुलने पर देखा कि एक कमरे से मेरे बेटा और बेटी निकल रहे थे और अन्दर हल्ले अहिरवार लेटा हुआ था। जिन्हें लेकर मैं घर आ गई। घटना के अगले दिन रविवार की सुबह मेरी पांच साल की बेटी ने मुझे बताया कि शनिवार को जब मैं और भाई आंगन में खेल रहे थे तो पास वाले हल्ले भैया ने कुल्फी देने की बोलकर हमे घर में बुलाया था फिर वो भैया अंदर वाले कमरे में हमे ले गये। जहां भाई को एक तरफ बैठा दिया और मेरे साथ गलत काम करने लगे, मैं चिल्लाने लगी। कुछ देर बाद उन भैया ने हमे धमकी दी थी कि अगर तुमने किसी को कुछ बताया तो तुमको जान से खत्म कर दूगा।
पुलिस ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर आरोपी हल्ले अहिरवार के खिलाफ धारा 137(2), 64(1), 65(2) आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी बहेरिया क्षेत्र में मजदूरी के लिए आया था आरोपी गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिसकी तलाश की जा रही है।