बीना नदी परियोजना से खुरई विस में अगले साल से होने लगेगी सिंचाई
सागर। बीना नदी परियोजना से खुरई विधानसभा क्षेत्र में किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए अगले साल जून 2026 तक पानी मिलना संभावित है। यह जानकारी मध्यप्रदेश विधानसभा में खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के सवाल पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने दी है।
विधानसभा में खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सवाल किया कि सागर जिले में बीना नदी परियोजना अन्तर्गत हनौता बांध एवं चकरपुर बांध निर्माण का कार्य कब तक पूर्ण होना था और वर्तमान में दोनों बांधों के निर्माण की क्या स्थिति है। प्रश्न के उत्तर में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने बताया है कि हनौता बांध के निर्माण कार्य पूर्ण होने की समयावधि 26 फरवरी 2023 तक थी एवं माह जून 2026 तक समय वृद्धि प्रदान की गई है।
चकरपुर बांध के निर्माण कार्य की समय अवधि 28 फरवरी 2025 तक थी। वर्तमान में हनौता बांध का निर्माण कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। चकरपुर बांध का निर्माण कार्य सौ प्रतिशत पूर्ण होना प्रतिवेदित है। हनौता परियोजना से 172 ग्रामों की 40 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई हेतु लाभ मिलेगा। मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि हनौता बांध परियोजना से किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ अगले साल जून 2026 से प्राप्त होना संभावित है।
ज्ञातव्य हो कि चकरपुर बांध से क्षेत्र के ग्रामों में नल-जल योजनाओं के माध्यम से हर घर नल योजना का क्रियान्वयन होना है।