महिला ने लगाया ज्वेलर्स पर धोखाधड़ी का आरोप, शिकायत

महिला ने लगाया ज्वेलर्स पर धोखाधड़ी का आरोप, शिकायत

MP: मंडीबामोरा क्षेत्र के एक ज्वेलर्स पर गुरुवार को महिला ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एसडीओपी को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि अगस्त माह में उसने 102 ग्राम सोना नए गहने बनाने के लिए ज्वेलर्स को दिए थे। दो माह बाद ज्वेलर्स ने सोना मिलने से इनकार कर दिया।

जिला विदिशा थाना कुरवाई क्षेत्र के ग्राम बरुअल निवासी बेगवती पत्नी जगदीश कुर्मी ने गुरुवार की शाम एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। उन्होंने अगस्त 2024 में अपनी शादी के गहने अलंकार ज्वेलर्स के संचालक सारांश बजाज को नई डिजाइन के गहने बनाने के लिए दिए थे। गहनों का वजन 102 ग्राम था।

यह गहने महिला को उसकी शादी में 2006 में मिले थे। महिला के अनुसार जब गहने दिए तो उन्होंने सारांश बजाज से लिखित रशीद मांगी। लेकिन उन्होंने टाल दिया। अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में जब महिला अपने गहने लेने पहुंची तो जसारांश बजाज ने किसी तरह का सोना उनके पास होने से इनकार कर दिया।

9 अक्टूबर को इसकी शिकायत महिला ने आगासौद थाना और मंडी बामोरा पुलिस चौकी में की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। निराश महिला न्याय की आस में एसडीओपी कार्यालय पहुंची।

नए बनवाने दिए थे गहने

शिकायत अनुसार सारांश बजाज को सोने के दो हार, दो मंगलसूत्र, चार सोने के कंगन, दो झुमकी, दो टॉप्स, एक बेंदी, एक अंगूठी नए गहने बनवाने के लिए दिए थे।

पूर्व में भी शिकायत

ज्वेलर सारांश बजाज का कहना है कि शिकायत पूर्व में भी हुई थी, जांच हो चुकी है। अब मैंने चौकी प्रभारी के विरुद्ध शिकायत की है इसलिए वह शिकायत करवा रहे हैं।

चौकी प्रभारी मनोज राय का कहना है कि दोनों के बीच में लेनदेन था। जहां तक मेरे ओर से शिकायत कराने का सवाल है तो यह झूठ है।

आगासौद थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल का कहना है कि महिला की शिकायत मेरे पास भी आई थी। जांच में प्रामाणिक तथ्य नहीं मिले। दोनों के बीच लेनदेन चलता रहता था। ज्वेलर सारांश बजाज पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top