आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने दी बड़ी राहत, ब्याज दरों में कटौती से सस्ते होंगे लोन
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जनता को बड़ी राहत देते हुए नीतिगत ब्याज दरों (Repo Rate) में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में लगभग पांच साल बाद यह कटौती की गई है। अब रेपो रेट 6.5% से घटकर 6.25% हो गया है।
सस्ते होंगे होम लोन, कार लोन
आरबीआई के इस फैसले से होम लोन, कार लोन और अन्य ऋणों की ब्याज दरें घटेंगी। अगर किसी ने फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया है, तो उसकी EMI भी कम हो जाएगी। यह फैसला केंद्रीय बजट 2025 में 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री किए जाने के बाद जनता के लिए दूसरी बड़ी राहत साबित हो सकता है।
कैसे होगा लोन सस्ता?
बैंक आरबीआई से रेपो रेट पर कर्ज लेते हैं और उसी के आधार पर आम जनता को लोन देते हैं। जब रेपो रेट घटता है, तो बैंकों को सस्ती दर पर कर्ज मिलता है, जिससे वे भी अपने ग्राहकों को कम ब्याज दरों पर लोन दे सकते हैं।
अब जब रेपो रेट 6.25% हो गया है, तो बैंकों को आरबीआई से सस्ता कर्ज मिलेगा, और वे इसका फायदा आम जनता को भी देंगे। इससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरें घटेंगी और EMI कम होगी।
पिछली बार कब घटी थी ब्याज दरें?
आरबीआई ने मई 2020 में कोरोना महामारी के दौरान 0.40% की कटौती की थी, जिससे रेपो रेट 4% तक आ गया था। लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया। फरवरी 2023 में दरों को स्थिर किया गया था, जिसके बाद अब फरवरी 2025 में पहली बार कटौती हुई है।
आम जनता को मिलेगी राहत
इस फैसले से घर खरीदने वालों, गाड़ियों के लोन लेने वालों और छोटे व्यवसायियों को बड़ी राहत मिलेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मुद्रास्फीति नियंत्रित रही, तो आने वाले महीनों में और कटौती हो सकती है।