विश्वविद्यालय: इतिहास विभाग के पारस को जेआरएफ एवं विजय प्रकाश को नेट में मिली सफलता

विश्वविद्यालय: इतिहास विभाग के पारस को जेआरएफ एवं विजय प्रकाश को नेट में मिली सफलता

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के इतिहास विभाग के शोधार्थी पारस चौरसिया ने यूजीसी जेआरएफ एवं पीजी छात्र विजय प्रकाश सिंह ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की. नेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर सहायक प्राध्यापक हेतु योग्यता प्राप्त कर ली है. छात्रों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफल छात्रों को बधाई प्रेषित की है. विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक अहिरवार, प्रो. बी.के. श्रीवास्तव, डॉ. संजय बरोलिया, डॉ. पंकज सिंह सहित सभी शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने बधाई दी. विभागाध्यक्ष ने कहा कि छात्रों ने सार्थक प्रयास किया और यह उपलब्धि विभाग के लिए महत्वपूर्ण है. अन्य विद्यार्थी भी इससे प्रेरित होकर आने वाली परीक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सफलता आर्जित करेंगे.

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top