लाभ लेने से वंचित न रहें एक भी पात्र हितग्राही- हीरा सिंह राजपूत

लाभ लेने से वंचित न रहें एक भी पात्र हितग्राही :हीरा सिंह राजपूत

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में शाामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष

सागर। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा संपूर्ण प्रदेश मंे मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर लगाकर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है। सुरखी विधायक एवं प्रदेश के केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा भी लगातार शिविर के माध्यम से हितग्राही मूलक योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने के निर्देश दिए गये हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत आज महुआखेड़ा पैगवार, मनक्याई एवं जमुनियागौंड़ में पहुंचे जहां ग्रामीणों द्वारा उनका बुंदेली परंपरा से गाजे-बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने शिविर को संबोधित करते हुए हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के एक भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न रहे। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को भी इस बात के निर्देश दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा महुआखेड़ा पैगवार में 15 लाख से बनने वाले मंगल भवन की घोषणा की एवं ग्राम पंचायत मनक्याई में 12.50लाख की लागत से सीमेंट कंक्रीट मार्ग की घोषणा की। शिविर में ग्रामीणों द्वारा बढ़-चढ़कर शामिल होकर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य उषा प्रमोद पटैल, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह,भाजपा नेता जुगलकिशोर गौतम, मंडल अध्यक्ष लोकमन लोधी, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि कमल कुर्मी, भगवत सिंह सीहोरा, दुर्गाशंकर वाजपेयी, हरीशचंद्र पटैल, मानक पटैल, खूबचंद्र पटैल, अभिषेक रोहण, संतोष पटैल, डाॅ.संतोष घूघर, राजेंद्र दुबे लंबरदार सहित अनेकों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

चैनल हेड- गजेंन्द्र ठाकुर 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top