सागर में अज्ञात का शव मिला, पुलिस ने पड़ताल शुरू की
सागर । देवरी थाना अंतर्गत ग्राम सिंगपुर गंजन स्कूल के पास एक अज्ञात युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा देवरी पुलिस को दी गई जिसके बाद देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। देवरी थाने में पदस्थ ए एस आई बलवंत सिंह ने बताया कि ग्राम सिंगपुर गंजन में एक युवक कि संदिग्ध अवस्था में मृत पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें तत्काल मौकास्थल पर रवाना होकर घटनास्थल ग्राम सिंगपुरगंजन में देखा जहां स्कूल के पास शव के पास शराब के खाली पाव पड़े हुए मिले।ओर शव कि पहचान हेतु पताशाजी कि गई पताशाजी
पश्चात शव की पहचान हल्के उर्फ हलके पिता मुरली आदिवासी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सरसेला थाना तारादेही जिला दमोह के नाम से हुई मृतक हल्के के परिजनों से संपर्क किया गया और परिजनों को देवरी थाने बुलाया गया तो परिजनों ने बताया कि गांव के ही दो दोस्तों के साथ हल्के कल शाम 5: बजे घर ग्राम सरसेला से निकाला था इस मामले को लेकर देवरी पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया गया है और परिजनों को सोप दिया गया पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा मौत कैसे हुई है और पुलिस द्वारा मामले की जांच कि जा रही है।