निगमायुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण में कार्यों की समीक्षा की सभी इंजीनियरों को निर्देश जारी
टाटा एवं सीवर प्रोजेक्ट पर कड़े निर्देश जारी
सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत किए जा रहे स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी दो महीने मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करें क्योंकि स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता के लिए जनवरी, फरवरी का समय है इसलिए सभी इंजीनियर अपने -अपने वार्डों में प्रतिदिन भ्रमण करें तथा पेशाबघर ,फब्बारे, पार्क, सार्वजनिक शौचालयों के अलावा जो भी कार्य शेष रह गए हैं उनको पूर्ण कराएं तथा जो आवश्यक कार्य किए जाना हैं उनकी जानकारी समक्ष में प्रस्तुत करें । निगमायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी एवं इंजीनियर वार्ड भ्रमण के दौरान इसका भी ध्यान रखें कि जिन स्थानों पर टाटा एवं सीवर प्रोजेक्ट के तहत रिस्टोरेशन के कार्य नहीं किये गये हैं उसे तत्काल पूर्ण कराएं तथा कोई भी पाइपलाइन एवं चौंबर खुला न रहे इसके लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उसे तत्काल बंद कराएं। निगमायुक्त ने स्वच्छता अधिकारी राजेश सिंह राजपूत को निर्देश दिए कि सूबेदार वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर परिसर का निरीक्षण करें और वहां पर नाले की डिसिल्टिंग का कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि वार्ड भ्रमण के दौरान अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि जिन स्थानों पर हमेशा गंदगी रहती है उन स्थानों की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कर सेल्फी प्वाइंट बनाए।
निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को अच्छी रैंक दिलाने हेतु जन-जागरूकता एवं विभिन्न गतिविधियों में नागरिकों की सहभागिता करें एवं स्कूली छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को समन्वय हेतु पत्र भेजा जाए। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर पेंटिंग एवं पुताई के कार्य किये जाना है वे कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। स्वच्छता अधिकारी एवं जोन प्रभारी किसी भी स्थान पर कचरा एकत्र न होने दें तथा जिस स्थान पर सी एंड डी वेस्ट पाया जाए उसे तत्काल उठवाने की व्यवस्था करें जिससे आसपास के क्षेत्र में गंदगी न फैले। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहें । स्वच्छ सर्वेक्षण के किसी भी कार्य में लापरवाही न हो, अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
बैठक में उपायुक्त एस एस बघेल,श्रीमती हेमलता पटेल, स्वच्छता अधिकारी श्री राजेषसिंह राजपूत, , आनंद मंगल गुरू, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, सईद उद्दीन कुरैषी, देवकुमार चौबे, शषंाक रावत, उपयंत्री सृष्टि चौबे, लेखापाल अभिषेक तिवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।