जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी गणतंत्र दिवस पर भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे
सागर। धर्मश्री स्तिथ संभागीय भाजपा कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आकर्षक विद्युत सजावट की गई है।
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि भाजपा संभागीय कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी प्रात: 7.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में सांसद लता वानखेड़े,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थिति रहेंगे।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने जिला वासियों को 76 वे गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर लोकतांत्रिक देश बनने तक के इस महायज् में अपने जीवन की आहूति देने वाले सभी वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए नमन करते है।
उन्होंने कहा कि हम सभी नागरिकों का दायित्व है कि हम अपने सभी कर्तव्यों का पालन करें और देश और प्रदेश की तरक्की में योगदान दें।