सेन समाज ने मंगल भवन की सौगात देने पर नगर विधायक एवं नगर निगम अध्यक्ष का सम्मान

सेन समाज ने मंगल भवन की सौगात देने पर नगर विधायक एवं नगर निगम अध्यक्ष का सम्मान

सागर।सेन समाज सागर ने अंबेडकर वार्ड में संत शिरोमणि सेन जी महाराज के नाम से 35 लाख रुपए की लागत से सर्व सुविधायुक्त मंगल भवन का निर्माण कराए जाने पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन का नागरिक अभिनन्दन कर उनका आभार व्यक्त किया,इस अवसर पर समाज ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार का भी सम्मान किया,कार्यक्रम के शुभारंभ में सेन जी महाराज का पूजन किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,मध्य प्रदेश शासन के केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा उपस्थित थे, कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए समाज के अध्यक्ष राजेश्वर सेन ने कहा कि आज हम यहां एकत्रित हुए हैं हमारे लोकप्रिय यशस्वी विधायक जिन्होंने हमसे किए हुए वादों को पूरा किया है और आगे बढ़कर किया है ऐसे जनप्रिय विधायक को पाकर पूरा समाज गौरवान्वित है विधायक जी ने समाज से जो वादा किया है आज उसको निभाया है,भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने हमारे समाज के गौरव कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिलाया और यदि शत प्रतिशत वोट की बात की जाए तो सेन समाज ने हमेशा आपका साथ दिया है
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के पूर्व हमने सेन समाज के साथ बैठक कर उनसे वादा किया था कि आप मुझे सहयोग कीजिए मैं समाज का ही अंग हूं और समाज को हर तरह से सहयोग करूंगा तथा एक सर्व सुविधायुक्त मंगल बनाकर दूंगा इसके लिए स्थान आप चिन्हित कीजिए,लेकिन समाज के लोग भूल गए,लेकिन मुझे अपने द्वारा किए गए वादे जरूर याद रहते हैं ,उस समय मैंने 3 समाजों को वादा किया था जिसमें विश्वकर्मा समाज,ताम्रकार समाज और सेन समाज तब इन तीनों समाज के लिए हमने एक ही स्थान पर तीन मंगल भवन बनाने का फैसला किया आज समाज द्वारा इस मंगल भवन की सौगात देने पर हमारा जो स्वागत हुआ है यह आपका आशीर्वाद ओर स्नेह है ,यह मंगल भवन हमारे संकल्पों की पूर्ति के जीते जागते स्मारक है उन्होंने कहा कि समाज के महापुरुष कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न और सागर के अंबेडकर वार्ड के छोटे से हिस्से कनेरा देव के निवासी पंडित रामसहाय पांडे को पद्म श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में ही मिल सकता है,
उन्होने तीनों मंगल भवनों के सामने के हिस्से में पेवर्स ब्लॉक लगाने के निर्देश दिए ताकि उस स्थान का समुचित उपयोग किया जा सके,उन्होंने बताया कि खेमचंद अस्पताल का निर्माण मेरे पूज्य दादाजी की स्मृति में अस्पताल बनाया, हमने एक ट्रस्ट बनाया जिसमें हमारी संस्था के बीड़ी मजदूरों के बच्चों की शिक्षा के स्कॉलरशिप देने का काम शुरू किया
निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने संबोधित करते हुए कहा कि सागर में विकास की जो इबारतआज लिखी जा रही है इसमें हमारे लोकप्रिय विधायक जी का बहुत बड़ा योगदान है इस क्षेत्र में पहले 50 हजार की राशि के लिए भी जन प्रतिनिधियों को ढूंढना पड़ता था,लेकिन 2008 में जब से हमारे विधायक शैलेंद्र कुमार जैन जी बने है उन्होंने इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है बड़ी संख्या में मंगल भवन सामुदायिक भवन सीसी रोड नाली निर्माण नाला निर्माण का कार्य कराया है इसके अलावा जनता के मूलभूत कार्यों को प्राथमिकता से लेकर उनका पूर्ण कराया है आज स्थिति यह है की जनता को काम नहीं बताना पड़ता बल्कि विधायक जी स्वयं काम को ढूंढते हैं,उन्होंने कहा कि आगामी 31 जनवरी को निगम परिषद की बैठक में सागर में कर्पूरी ठाकुर जी को मूर्ति लगाने की स्वीकृति देंगे और स्थान का चयन विधायक जी करेंगे,उन्होंने कर्पूरी ठाकुर जी के जीवन पर प्रकाश डाला,
केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री नन्द किशोर वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एम आई सी सदस्य धर्मेंद्र खटीक,पार्षद विशाल खटीक,श्रीकांत सेन,राकेश सेन, आर बी सेन,विनोद सेन संतोष सेन,बालकृष्ण सेन,श्रीमती जानकी ओमरे,भागीरथ सेन,रामकिशन सेन,रामकुमार सेन,लालचंद सेन,पूरनलाल सेन, राज कुमार सेन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top