हवा में गोलियां दागी महिला को दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

हवा में गोलियां दागी महिला को दी जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज

सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह आरोपी द्वारा हवाई फायर करते हुए महिला को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत महिला ने थाना में की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार फरियादिया श्रीमति अनुराधा रैकवार निवासी मनोरमा कालोनी ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि मैं शुक्रवार की सुबह करीबन साढ़े 11 बजे अपनी मौसी रानी के घर की छत पर धूप ले रही थी। साथ में मेरा भाई गोलू एवं भाभी ममता रैकवार के भी खड़े थे। हम सभी धूप ले रहे थे। तभी अर्जुन गौड से हमलोगों की पुरानी बुराई चल रही है जो अर्जुन गौंड अपनी घर की छत पर श्री ठाकुर के साथ खड़ा था। दोनों मुझे देखकर गालियां देने लगे एवं अर्जुन गौंड ने अपनी कोई गन निकालकर मुझे डराने धमकाने के लिये अपनी कोई गन से दो हवाई फायर कर दिए। मैनें दोनों को गालियां देने से मना किया तो दोनों कह रहे थे कि आज तो बच गई। दोबारा अगर ऐसे मिलोंगे तो जान से खत्म कर देंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top