मकरोनिया में फिर चोर सक्रिय, सूने मकान से जेबरात,नकदी चोरी
सागर। मकरोनिया थाना क्षेत्र में फिर चोर सक्रिय होने लगे है। अब चोर सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं। मकरोनिया के नेहानगर से चोरी का एक मामला सामने आया है। जहां चोरों ने एक रिटायर्ड आयकर अधिकारी के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोर मकान से सोने चांदी के जेवरात और नगदी लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी लगते ही रिटायर्ड आयकर अधिकारी ने सागर आकर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि जैन मंदिर के पास नेहानगर निवासी फरियादी दिनेश कुमार जैन पिता बालचन्द जैन ने थाना में आकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि वह आयकर विभाग से रिटायर्ड आयकर अधिकारी है। 15 तारीख से मंै घर से बाहर था। गुरुवार की सुबह मेरे घर पर काम करने वाली बाई सगीता रजक ने मुझे फोन करके बताया कि आप के मकान के दरवाजे खुला है ताला टूटा है। सूचना मिलते ही मैं जबलपुर से वापस अपने घर आया और देखा तो मकान के अंदर रखी अलमारियों के ताले टूटे हुए है। अलमारी में रखी मेरी एक सोने की चैन वजन लगभग 9 ग्राम, सोने की अंगूठी दो वजन लगभग 5 ग्राम, चांदी के पूजा के वर्तन थाली दो, कलश छोटे चार, दोना एक, आरती एक, चम्मच दो, ढक्कन दो, स्थाप एक, सभी सोने चांदी के सामन पुराने हस्तमाली हैं। कुल चांदी वजनी करीब 800 ग्राम कीमत करीब 20 हजार रुपए एवं कुल सोना 14 ग्राम कीमत करीब 30 हजार रुपए तथा नगद 4000 रुपए कुल मशरूका 54 हजार रुपए कोई अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं। उन्होंने बताया घटना 25 दिसम्बर की रात की है।