कटरा में हाथ ठेला दुकानों पर कार्यवाई, पहले ही अनेक ठेले अन्तर्ध्यान हो गए
सागर। बीते दिनों शहर के ह्र्दय स्थल कटरा बाजार में स्थाई दुकानदारों ने चक्काजाम करके अवैध रूप से सड़क पर पसरे ठेला दुकानों के खिलाफ मोर्चा खोला था जिसके बाद निगम प्रशासन हरक़त में आया और अवैध ठेलों पर कार्यवाई शुरू कर दी।
नगर निगम आयुक्त राजकुमार ने बताया कि कटरा मस्जिद से राधा टाकीज तिराहा तिराहा एवं विजय टाकीज चौराहा तक यातायात व्यवस्था अवरुद्ध कर रहें हाथ ठेला एवं सड़क पर दुकान लगाने वालों को हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण दल द्वारा मुख्य मार्ग पर हाथ ठेला लगाने वाले एवं सड़क पर दुकान लगाने वालों को सख्त हिदायत देते हुये हटाने की कार्यवाही की गई। हाथ ठेला पर सब्जी एवं फल की दुकान लगाने वालों को साबूलाल मार्केट में दुकान लगाने हेतु समझाइश दी तथा अतिक्रमण टीम द्वारा सड़क पर रखी दो पलंग पेटी, प्लास्टिक के स्टूल सहित अन्य सामान को जप्त कर 1 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई ।
निगमायुक्त ने अतिक्रमण सह प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया को निर्देश दिये हैं कि शहर की यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे हाथठेला दुकानदारों को मुख्य मार्गाे पर खड़े होने पर उन्हें हटाने की कार्यवाही करें । उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा अब सफेद लाईन की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है इसलिए कटरा मस्जिद के चारों तरफ मुख्य मार्गाे पर यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले हाथठेला एवं सड़क पर दुकान लगाने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखी जाए ।
कार्यवाई के पूर्व अनेक ठेले गायब हो गए
बता दें कि जैसे ही निगम अतिक्रमण दल ने मार्केट में दस्तक दी वैसे ही अनेक ठेले अन्तर्ध्यान हो गए जो कुछ बचे वे पीछे हट गए और इक्का दुक्का पर कार्यवाई देखने मिली हालांकि यह शुरुआती कार्यवाई है जो निरंतर चलती रहने वाली बताई गई हैं।
निगमायुक्त ने अपील भी जारी की हैं जिसमें उन्होंने बोला हैं कि हाथठेला पर फल, सब्जी एवं अन्य सामाग्री विक्रय करने वाले सभी दुकानदार/लोग शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु सहयोग प्रदान करें, जिससे नागरिकों को आवागमन में असुविधा न हो। कटरा मस्जिद के चारों तरफ की सड़कों पर खड़े होकर कोई भी व्यक्ति दुकान न लगाएं अन्यथा उनके विरुद्ध यातायात पुलिस के साथ अतिक्रमण टीम द्वारा कार्रवाई कर सामान की जप्ती की जाएगी तथा इसके साथ ही उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की जावेगी। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण सह प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया राजू रैकवार सहित अतिक्रमण टीम के कर्मचारी उपस्थित थे।