Thursday, December 11, 2025

चलती एंबुलेंस में नाबालिग से 3 बार दुष्कर्म,बहन बुलाकर ले गई, जीजा ने किया दुष्कर्म

Published on

spot_img

चलती एंबुलेंस में नाबालिग से 3 बार दुष्कर्म,बहन बुलाकर ले गई, जीजा ने किया दुष्कर्म

मऊगंज में चलती एंबुलेंस में 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप पीड़िता के मामा के दामाद यानी जीजा पर है। वारदात 22 नवंबर को हनुमना थाना इलाके की है।

नाबालिग ने 25 नवंबर को 4 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर कराई। इनमें मामा, उसकी बेटी, दामाद और एंबुलेंस ड्राइवर शामिल हैं। 27 नवंबर को जीजा और एंबुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, मामा और उसकी बेटी की तलाश जारी है।

एंबुलेंस में दोस्त, उसकी पत्नी को भी बैठा लिया पुलिस के मुताबिक, 22 नवंबर को जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर पंडित को हनुमना थाना इलाके के लासा गांव से मरीज लेने के लिए कॉल आया। पंडित एंबुलेंस लेकर निकला तो उसका दोस्त राजेश केवट और उसकी पत्नी मंजू केवट भी साथ हो लिए। लासा गांव में ही मंजू का मायका है।

बहन उतर गई, जीजा छेड़छाड़ करने लगा पीड़िता ने एफआईआर में बताया- 22 नवंबर की शाम मामा रामायण केवट की छोटी बेटी मंजू मेरे पास आई और अपने घर चलने के लिए कहा। मैं उसके साथ चली गई। वहां एक एंबुलेंस खड़ी थी। इसमें मामा रामायण
केवट, उनकी बड़ी बेटी मनीषा, दामाद राजेश और ड्राइवर पंडित बैठे थे।

मंजू ने अपनी दीदी मनीषा की ननद के घर घूमने जाने की बात कही। मैं तैयार हो गई। मैं और मंजू एंबुलेंस में पीछे की सीट पर बैठे जबकि जीजा राजेश और मामा रामायण ड्राइवर पंडित के पास आगे बैठ गए। थोड़ी दूर पहुंचकर मंजू पानी लेने की बात कहकर एंबुलेंस से उतर गई। जीजा राजेश पीछे आकर मेरे पास बैठ गए।
जान से मारने की धमकी देकर 3 बार दुष्कर्म किया ड्राइवर एंबुलेंस को पहाड़ी की तरफ ले गया। रातभर में राजेश ने मेरे साथ तीन बार दुष्कर्म किया। सुबह करीब 5 बजे तीनों मुझे घर के पास छोड़कर चले गए। मैंने अपनी मां को इस बारे में बताया, तब उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर 3 बार दुष्कर्म किया ड्राइवर एंबुलेंस को पहाड़ी की तरफ ले गया। रातभर में राजेश ने मेरे साथ तीन बार दुष्कर्म किया। सुबह करीब 5 बजे तीनों मुझे घर के पास छोड़कर चले गए। मैंने अपनी मां को इस बारे में बताया, तब उन्होंने लोक-लाज के डर से चुप रहने को कहा। हिम्मत करके 25 नवंबर को थाने पहुंचकर एफआईआर कराई।

मुख्य आरोपी और ड्राइवर गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर राजेश केवट और एंबुलेंस ड्राइवर पंडित को गिरफ्तार कर लिया है। रामायण और मंजू की तलाश की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे ने कहा, ‘वारदात में इस्तेमाल एंबुलेंस जब्त की गई है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’

Latest articles

संसद के शीतकालीन सत्र में गरमाई राजनीति: लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस, राज्यसभा में ‘वंदे मातरम्’ पर टकराव

संसद के शीतकालीन सत्र में गरमाई राजनीति: लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस, राज्यसभा...

हिंदूवादी संगठनों का हंगामा: सुलभ शौचालय पर लगाए ‘बाबर’ के पोस्टर

हिंदूवादी संगठनों का हंगामा: सुलभ शौचालय पर लगाए ‘बाबर’ के पोस्टर जबलपुर। हिंदूवादी संगठन के...

खजुराहो मे हुई कैबिनेट की बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र को 4 सौगातें, CM का आभार माना

खजुराहो मे हुई कैबिनेट की बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र को मिली विकास की...

More like this

हिंदूवादी संगठनों का हंगामा: सुलभ शौचालय पर लगाए ‘बाबर’ के पोस्टर

हिंदूवादी संगठनों का हंगामा: सुलभ शौचालय पर लगाए ‘बाबर’ के पोस्टर जबलपुर। हिंदूवादी संगठन के...

खजुराहो मे हुई कैबिनेट की बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र को 4 सौगातें, CM का आभार माना

खजुराहो मे हुई कैबिनेट की बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र को मिली विकास की...