सागर में यातायात पुलिस की अनूठी पहल, हेलमेट लगाने वालों को बांटे गुलाब के फूल

यातायात पुलिस की अनूठी पहल, हेलमेट लगाने वालों को गुलाब के फूल दिए

सागर। यातायात पुलिस अक़्सर वाहन चालकों द्वारा नियम तोड़ने पर चलानी कार्यवाईया करती देखी जाती है, पर मंगलवार की शाम शहर के कटरा बाजार में यातायात पुलिस के सूबेदार विनायक सोनी और उनकी टीम द्वारा हेलमेट पहने बाइक चालकों को गुलाब के फूल वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित करते देखें गए, वहीं वाहन चालको से सब बात की गई तो उन्होंने पुलिस की इस मुहिम की सराहना की।

https://www.instagram.com/reel/DAlZpNmitx9/?igsh=bHJiZjEybjUxczI2

सूबेदार सोनी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में यह मुहिम शुरू की है जिससे हेलमेट के प्रति जागरूकता भी आएगी और जो हेलमेट नही लगाते उनको भी एक संदेश मिलेगा जिससे ऐसे वाहन चालक भी प्रेरित होंगे और हेलमेट का उपयोग करेंगे।

खबर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top