जनसुनवाई में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, कलेक्टर कार्यालय में मचा हड़कंप
सागर: मंगलवार को सागर कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। जरुआवा खेड़ा निवासी राधा यादव, जो ग्रेजुएट और D.Ed. की पढ़ाई कर चुकी है, अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर आई और खुद पर उडेल लिया।
कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला के हाथ से माचिस छीनकर उसकी जान बचाई। राधा यादव ने बताया कि वह अपनी अंकसूची में सरनेम सुधार करवाना चाहती है, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से अनदेखी और सील-साइन न किए जाने से वह बेहद परेशान है। महिला ने इस लापरवाही के लिए अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया।