नाबालिग के अपहरण एवं रेप के आरोपी को बहेरिया पुलिस द्वारा इंदौर से किया गया गिरफ्तार
सागर। दिनांक 21.03.24 को फरियादिया उम्र 55 साल ने थाना बहेरिया में रिपोर्ट किया कि इसकी नाबालिक बच्ची उम्र 12 साल को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा कर ले गया है जो रिपोर्ट पर थाना बहेरिया में अप.क. 134/24 धारा 363, ता.हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना के अपहृता को काफी प्रयास कर दिनाँक 12.6.24 को ग्राम किल्लाई मरघटा के पास चौकी सीहोरा थाना राहतगढ से दस्तयाब किया गया अपहर्ता का डाक्टरी परीक्षण कराया गया प्रकरण मे आरोपी राहुल बंसल पिता सुकलाल बंसल उम्र 26 साल निवासी कर्द थाना जैसीनगर के विरूद्ध धारा 376,376 (2) एन ताहि, 3/4, 5 (एल)/6 पास्को एक्ट का इजाफा किया गया । उक्त दिनांक से ही आरोपी फरार चल रहा था
गंभीर मामलों में फरार आरोपियों का पता लगाकर हर संभव प्रयास करते हुए गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था
निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिंहा नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्रीमती नीलम चौधरी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी की गिर. के समस्त प्रकार से प्रयास किये गये साथ ही वैज्ञानिक साक्ष्यों को भी एकत्र किया गया जिसके परिणाम स्वरूप प्राप्त साक्ष्यों एवं सूचनाओं के आधार पर बहेरिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक आदिल खान के हमराह टीम को इंदौर भेजा गया जहा से आरोपी को दिनांक 30.09.24 के रात्रि में बेलोसिटी चौराहा इंदौर से गिर. किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया है
उक्त कार्यवाही में उप निरी. आदिल खान, आर. 1058 दिनेश कुर्मी, आर. 780 नरेन्द्र रावत प्र.आर. अमर तिवारी, आर. हेमंन्द्र का विशेष सराहनीय योगदान रहा है।