मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की प्राइवेट प्रैक्टिस बंद करना चाहिए-राजकुमार पचौरी
कांग्रेस ने कमिश्नर सागर संभाग को मिलकर ज्ञापन सौपा एवं जन समस्याओ पर चर्चा की
सागर । आज कांग्रेस द्वारा मेडिकल कालेज में व्याप्त समस्याओ एवं कार्य में लापरवाही किये जाने के विरोध में सागर संभाग आयुक्त से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपा।
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की प्राइवेट प्रैक्टिस बंद करना चाहिए। ताकि उनका ध्यान मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों पर रहे,सारे चिकित्सक अपने-अपने निजी व्यवसाय में लगे हुए हैं,बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को निजी संस्थानों में जाने की सलाह देते हैं जो की कानूनी तौर पर भी गलत है इन पर कार्रवाई की जाना चाहिए।
https://www.instagram.com/reel/DAixl-2CbzX/?igsh=MTgxZzY5eWE1djVqMQ==
पचौरी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज से बेहतर माहौल था लेकिन मेडिकल कालेज में मर्ज होने से एक अच्छे संस्थान की बली दे जा रहीं हैँ। मेडिकल कालेज में कोई अधिकारी सुनते भी नहीं हैँ।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि बी एम सी में इलाज में लापरवाही के चलते बिगत दिवस में प्रसूता की इलाज के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को शव देने की बजाए वेंटीलेटर पर रखना एवं इससे उपजे विवाद में मेडिकल कॉलेज स्टाफ़ द्वारा परिवार जनों के साथ मारपीट किए जाना दुर्भाग्य पूर्ण हैँ।
ज्योतिषी ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी प्राप्त हुई हैँ कि मेडिकल कालेज़ में ऑपरेशन थिएटर में भी लापरवाही की जा रहीं हैँ जिससे प्रसूताओं के टांको में इन्फेक्शन हो रहा हैँ।जो जाँच का विषय हैँ।
पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे ने राजघाट बांध की ऊचाई बढ़ाए जाने की बात रखी।
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिला चिकित्सालय को समाप्त नहीं किया जाना चाहिए उसे सागर शहर में अन्यत्र स्थान पर नया बनाना चाहिए।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि चिकित्सा में लापरवाही गंभीर अपराध हैँ।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री मुकुल पुरोहित ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था में सुधार की बात की।
पिछड़ा वर्ग नेता रमाकांत यादव ने कहा की मेडिकल कॉलेज में पार्किंग से गाड़िया चोरी हो रहीं हैँ। कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा।
ज्ञापन देने बालो में जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस राजकुमार पचौरी के साथ पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन,त्रिलोकी नाथ कटारे रेखा चौधरी,सुरेंद्र सुहाने,मुकुल पुरोहित, जितेंद्र रोहन देवेंद्र तोमर,प्रवक्ता गण आशीष ज्योतिषी,डाँ संदीप सबलोक,अवधेश तोमर, रमाकांत यादव,अखिलेश मोनी केशरवानी, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे महेश जाटव युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, चैतन्य पाण्डेय,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा समीर खान, सुरेंद्र चौबे, लीलाधर सूर्यवंशी शिव शंकर यादव भैयन पटेल रिंकू केसरवानी रवि सोनी, चमन अंसारी, रोशनी वसीम खान, शैलेंद्र तोमर वसीम खान जय रैकवार पवन जाटव जाहिद ठेकेदार सुरेश पंजवानी महेश अहिरवार आदित्य चौधरी अशोक कुशवाहा चमन अंसारी रिंकू केसरवानी जितेंद्र चौधरी तोता यादव शाहरुख खान पवन जाटव रितेश रोहित अमर मांडले,मोंटू यादव धर्मेंद्र चौधरी, लल्ला यादव,शाहरुख खान अजय अहिरवार, अशोक पटेल, कल्लू पटेल,अमित तिवारी, हरिश्चंद्र सोमवार,श्री दास रैकवार, पवन जाटव आदि शामिल थे।