डेयरी विस्थापन हफसिली के पशुपालक बोले-जिन्होंने प्लॉट लिए और डेयरी नहीं लाये, वो निरस्त हों, शहर में डेयरी चलाने वालों पर सख्ती हो
सागर। डेयरी विस्थापन स्थल हफसिली के पशुपालकों ने सोमवार को कलेक्टर संदीप जीआर को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की गई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने प्लॉट ले लिए लेकिन अपने पशु नहीं लाये हैं, उनके प्लॉट निरस्त किये जायें। साथ ही जो शहर में डेयरियां चला रहे हैं, उन पर भी सख्ती हो। भाजपा नेता डॉ. सुशील तिवारी ने कहा डेयरी विस्थापन स्थल जनता की मांग है। इसमें प्रशासनिक स्तर पर
कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यदि आपके स्तर पर मामले का संज्ञान लिया जाता है तो शहर की बड़ी समस्या हल हो सकती है। उन्होंने डेयरी विस्थापन को लेकर अब तक हुई कार्रवाई और बाद में शुरू हुई अड़चनों के बारे में भी कलेक्टर को विस्तार से जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली कंपनी को बिजली व्यवस्था सुधारने, नगर निगम आयुक्त को सिटी बस सेवा शुरू करने सहित अन्य तमाम सुविधाएं तत्काल दुरुस्त करने, सीसीटीवी से निगरानी करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक से पुलिस गश्त शुरू करने की बात कही। कलेक्टर ने साथ ही कहा कि जल्दी ही सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ डेयरी विस्थापन स्थल हफसिली का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने शहर में विचरण कर रहे पशुओं को जल्द से जल्द बाहर करने के निर्देश दिए। साथ ही बचे हुए डेयरी संचालकों की डेयरी भी विस्थापित करने के निर्देश निगम आयुक्त को दिए। पशुपालक संघ हफसिली के अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने कहा कि हम लोग यहां प्रशासन के भरोसे पर आए थे परंतु हमें मूलभूत सुविधाएं अब तक पूरी नहीं दी जा सकी हैं। हम लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं जबकि जिन्होंने प्रशासन का सहयोग नहीं किया और अपने पशुओं को शहर में विचरण के लिए छोड़ रहे हैं उनके खिलाफ प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। प्रशासन स्पष्ट कर दे कि वह डायरी विस्थापन चाहता है अथवा नहीं।
पशुपालकों की यह हैं मुख्य मांगें:-
– डेयरी विस्थापनरू शहर से बाहर नहीं गई डेयरियों पर कार्रवाई की जाए और जो शहर से बाहर गए थे वे वापस आ गए हों, उन पर भी कार्रवाई की जाए।
– नालियों की सफाईरू डेयरी स्टेट में नालियों की नियमित सफाई की जाए ताकि पानी की निकासी की व्यवस्था हो सके।
– पानी की सप्लाईरू नई और मजबूत पानी की सप्लाई लाइन डाली जाए क्योंकि पुरानी लाइन में जगह-जगह लीकेज है।
– सीसीटीवी कैमरेरू सूपर्ण डेयरी स्टेट में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
– मूल सुविधाएंरू पशुपालकों को दी गई मूल सुविधाओं का आश्वासन पूरा किया जाए, जो 18 महीने से लंबित है।
– नाइट पेट्रोलिंगरू डेयरी स्टेट हफसिली में नाइट पेट्रोलिंग पुलिस प्रशासन द्वारा की जाए।
– परिवहन व्यवस्था-रू डेयरी स्टेट हफसिली तक सिटी बस द्वारा परिवहन की व्यवस्था की जाए।