ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 7 की मौत: 5 एक ही परिवार के, 3 घायल नशे में था ट्रक ड्राइवर

ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 7 की मौत: 5 एक ही परिवार के, 3 घायल नशे में था ट्रक ड्राइवर

दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना के दमोह कटनी स्टेट हाईवे पर ट्रक ने आगे जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में 7 की मौत हो गई। घटना में तीन लोग घायल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि ऑटो में दर्जन भर लोग सवार थे।

दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक के नीचे फंसे ऑटो से शव और घायलों और को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। इस हादसे में ऑटो चालक आलोक गुप्ता समेत 7 लोगों की जान चली गई। वहीं, गायत्री पति सिद्धू, रीता बाई पति राजेश और एक बच्चा घायल हैं।

ट्रक ड्राइवर नशे में, पुलिस मेडिकल के लिए लेकर गई

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। छतरपुर के बक्सवाहा का रहने वाला ड्राइवर नीरज सिंह लोधी (22) शराब के नशे में है। पुलिस मेडिकल जांच के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। वह इतने नशे में है कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है। उसे तो ये भी होश नहीं कि क्या हुआ है।

मृतकों में 5 एक ही परिवार के मृतकों में पांच लोग एक ही परिवार के है। हादसे में राजेश गुप्ता, उनकी पत्नी गायत्री गुप्ता, बेटी साक्षी गुप्ता, बेटे शिवा और महेंद्र की मौत हो गई।

ऑटो सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top