सागर करणी सेना की ब्लाक स्तरीय बैठक सम्पन्न, नियुक्तियां हुई
सागर। जिला करणी सेना परिवार ने सुरखी ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए नरेंद्र सिंह राजपूत को रहली विधानसभा अध्यक्ष, गजेंद्र सिंह बुंदेला को जिला कार्यकारणी अध्यक्ष, सुरखी ब्लॉक अध्यक्ष शरद सिंह को नियुक्त किया गया।
इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सारे जिले में संगठन का तेजी से विस्तार हो रहा है समाज के किसी भी साथी को अगर कोई तकलीफ आती है तो करणी सेना परिवार के सैकड़ों साथी एक जुट होंगे और प्रदेश स्तर पर आंदोलन किए जाएंगे।
बैठक के दौरान करणी सेना परिवार जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बमोरी, वरिष्ठ नर्मदा सिंह खोनावाले, क्षत्रिय समाज (युवा) जिला अध्यक्ष राहुल सिंह चौरा, गजेंद्र सिंह बनाद, शिवेंद्र सिंह मोकलपुर, जिला महामंत्री आदित्य सिंह राजपूत केसली ब्लॉक अध्यक्ष, अभिषेक सिंह सिकरवार जिला संगठन महामंत्री, गोलू ठाकुर बेरखेरी सोशल मीडिया प्रभारी और अनेक समाज के युवा शामिल थे।