कार्य नहीं करने वाले गैर जिम्मेदार ठेकेदारों को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट करें- कलेक्टर

कार्य नहीं करने वाले गैर जिम्मेदार ठेकेदारों को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट करें

कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की समीक्षा

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत सागर जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे ठेकेदार जो कार्य नहीं कर रहे हैं तथा फील्ड पर भी अनुपस्थित हैं उन्हें तत्काल रूप से टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट करें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक जोड़े गए घरेलू नल कनेक्शनों की जांच कर लें जिससे कि एक भी घर, नल कनेक्शन से ना छूटने पाए। उन्होंने कहा है कि नल कनेक्शन घर के अंदर उपलब्ध कराएं जिससे एक ओर सुलभ रूप से पानी उपलब्ध हो सकेगा वहीं दूसरी ओर पानी की बर्बादी भी नहीं होगी।

उन्होंने निर्देश दिए हैं पीएचई तथा जल निगम घरेलू नल कनेक्शन के संबंध में नए जोड़े गए घरों की संख्या, प्रतिदिन डाली गई पाइप की लंबाई तथा ओवरहेड टैंक के निर्माण की प्रगति के संबंध में दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिसकी कलेक्टर स्वयं समीक्षा करेंगे।

*जल संवर्धन के लिए रिचार्ज पिट भी बनाएं*

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जहां ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाए उस स्थान का चयन पूरी कार्य योजना के साथ किया जाए। रहवासी क्षेत्र विद्यालयों आदि के समीप ओवरहेड टैंक ना बनाए जाएं तथा जल संवर्धन के लिए ओवरहेड टैंक के समीप रिचार्ज पिट भी निर्मित की जाए। इसके साथ ही रेस्टोरेशन का कार्य भी समानांतर रूप से करते जाएं।

ब्लॉक/विलेज लेवल सेनिटेशन कमिटी में करें समीक्षा

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी संबंधित अधिकारी ब्लॉक लेवल सैनिटेशन समिति तथा विलेज लेवल सैनिटेशन समिति में शामिल हों , समिति के समक्ष योजना से संबंधित आवश्यक प्रस्ताव रखें, उनसे सुझाव लें तथा सर्वसहमति से निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जल जीवन मिशन सहित समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंच सके इस उद्देश्य से सभी अधिकारी कार्य करें।

उन्होंने कहा है कि जल जीवन मिशन जैसी योजनाएं व्यक्तियों के जीवन में दूरगामी सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से बनाई गई हैं।‌ इन्हें पूरी गंभीरता से पूर्ण करें। उन्होंने पीएचई के सब इंजीनियर तथा समूह परियोजना के ठेकेदारों से संबंधित प्रोजेक्ट्स का लक्ष्य निर्धारित कर उसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए हैं।

समीक्षा बैठक में जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले में 9 योजनाओं के माध्यम से 1830 ग्रामों को चिन्हित किया गया है जिनमें नलजल योजना के माध्यम से पेयजल सप्लाई होगा। इन्हीं में से 478 ग्रामों में बल्क वाटर सप्लाई किया जायेगा। मढ़िया समूह जलप्रदाय योजना जिसमें 312 ग्राम, बक्सवाहा समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 244 ग्राम, गढ़ाकोटा समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 111 ग्राम, बीना-खुरई जल प्रदाय योजना जिसमें 302 ग्राम, मालथौन समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 205 ग्राम, शाहगढ़-बंडा जल प्रदाय योजना जिसमें 135 ग्राम, सानौधा-मढ़िया समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 57 ग्राम, देवरी-केसली समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 387 ग्राम एवं सानौधा-बंडा समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 56 ग्राम शामिल हैं, में जल प्रदाय किया जाना है। सभी योजनाओं के माध्यम से सभी ग्रामों में समय के साथ पेयजल प्रदाय किया जावे।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ विवेक के. व्ही. सहित पीएचई , जल निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top