सागर इनकम टैक्स दफ्तर में CBI की रेड
सागर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आयकर कार्यालय में सीबीआई जबलपुर जोन की टीम ने रेड कार्यवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने यहां पदस्थ एक सीनियर टैक्स असिस्टेंट को अरेस्ट किया है! सूत्र बताते हैं उनका नाम आशीष साहू है। हालांकि अभी तक ये मालूम नहीं चल पाया है कि साहू के विरुद्ध किन आरोप के तहत ये कार्रवाई की गई। इस मामले आयकर कार्यालय में पदस्थ अन्य अधिकारी व सहकर्मी चुप्पी साधे हुए हैं। सभी इनकम टैक्स ऑफिस और CBI की कार्रवाई के प्रोटोकॉल का हवाला दे रहे हैं। यहां बता दें कि CBI की टीम सुबह करीब 11 बजे ऑफिस पहुंची। इस दौरान टीम के अधिकारी, टैक्स असिस्टेंट साहू के चेम्बर में फाइल से लेकर कम्प्यूटर का रिकॉर्ड छानते रहे। आखिर में वे उक्त आयकर कर्मी को अपने साथ लेकर जबलपुर रवाना हो गए
अपडेट soon….