सागर में एक शासकीय स्कूल में छात्रा के साथ छात्र ने ही कर दिया दुष्कर्म,मामला पहुँचा थाने
देवरी। केसली थाना अन्तर्गत एक शासकीय स्कूल में छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने वाला उसी स्कूल का छात्र है। मामला सामने आते ही छात्रा के परिवार वालों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मामले में स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना के फुटेज वायरल हुए हैं। घटना सोमवार की बताई जा रही है।
स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि घटना दिनांक को स्कूल पहुंचा तो अतिथि शिक्षक ने घटनाक्रम की सूचना दी। जिसके बाद स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए। बच्चों की परीक्षा देने के बाद उन्हें बुलाया गया।
छात्रा और छात्र के अभिभावक को नोटिस जारी किया गया। उन्हें स्कूल बुलाया गया। अभिभावकों ने लिखित में नोटिस का जवाब दिया। जिसके बाद छात्र और छात्रा को अभिभावकों के साथ घर भेज दिया था। प्रभारी प्राचार्य का कहना है कि यदि अभिभावक संतोषजनक जवाब नहीं देते तो मैं स्वयं मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए जाता।
वहीं मामले में पीड़ित छात्रा ने लिखित में जवाब देते हुए कहा है कि वह छात्र से प्रेम करती है। वह सिर्फ बात करने के लिए गई थी। इसके अलावा कुछ नहीं। उसके द्वारा मुझ पर दबाव और ब्लैकमेल नहीं किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि केसली थाना में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज हुआ है। एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया है। प्रकरण दर्ज कर आरोपी को चिह्नित कर लिया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।