MP और राजस्थान सरकार मिलकर बनाएगी श्रीकृष्ण गमन पथ

MP और राजस्थान सरकार मिलकर बनाएगी श्रीकृष्ण गमन पथ

उज्जैन :जन्माष्टमी पर उज्जैन पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार और मध्यप्रदेश सरकार ने मिलकर श्रीकृष्ण गमन पथ बनाने की घोषणा की है। भगवान कृष्ण उज्जैन शिक्षा ग्रहण करने जिन जिन स्थान से आए थे, ऐसे पौराणिक स्थलों को विकसित करने का काम दोनों सरकारें करेंगी। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में जन्माष्टमी पर सोमवार को वीआइपी का तांता लगा रहा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शाम को मंदिर पहुंचे तथा गर्भगृह में जाकर सपत्नीक पूजा-अर्चना की। इसके बाद नंदी मंडपम में भगवान नंदी के चरणों में पुष्प अर्पित किए। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मुख्यमंत्री का सम्मान भी किया गया।

श्रीकृष्ण गमन पथ
महाकाल दर्शन के उपरांत मीडिया से चर्चा करते हुए भजनलाल ने कहा कि वे जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भगवान कृष्ण की जन्मभूमि के दर्शन करने के बाद उनकी शिक्षा स्थली महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे हैं। वे सुबह मथुरा-ब्रज में थे और शाम को गुरुकुल स्थल उज्जैन में। मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार मिलकर धार्मिक-सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में बड़े कार्य करेंगी।
सांदीपनि आश्रम
सीएम भजनलाल भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम पहुंचे तथा श्रीकृष्ण, बलराम, सुदामा व मुनि सांदीपनि की पूजा-अर्चना की। वहीं, सोमवार तड़के केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री प्रताप राव जाधव ने भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए। उन्होंने भगवान महाकाल के शृंगार के लिए चांदी का मुकुट, छत्र व नाग भेंट किया। इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके तथा सावित्री ठाकुर ने भगवान महाकाल के दर्शन कर पालकी का पूजन किया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top