सागर। दिनाँक 21/07/2024 को रेल्वे स्टेशन मकरोनिया में मृतिका कविता गौड़ के द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली गयी थी। GRP पुलिस के अनुसार मृतिका के पास से सुसाइड नोट मिलने से एवं मर्ग जांच के दौरान आरोपी दीपक सेन पिता मगन सेन उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम झिकनी बरोदिया थाना बांदरी जिला सागर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 237/24 धारा 108 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी दीपक सेन को दिनांक 27/07/2024 को गिरफ्तार कर दिनाँक 28/07/2024 को माननीय न्यायालय सागर पेश किया जाकर जिला जेल सागर दाखिल किया गया।
टीम थाना प्रभारी एच एल चौधरी, प्रधान आरक्षक पवन कामले, आरक्षक भानु सिंह, आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, आरक्षक नीरज यादव, थाना जीआरपी के अन्य स्टॉफ।
चैनल हेड गजेंद्र ठाकुर- 9302303212