विशेष पुलिस अधिकारियों के द्वारा भी किया गया भारी मतदान
सागर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान 17 नवंबर को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु आवश्यकता होने पर शिक्षा विभाग के 138 अतिथि शिक्षको को विशेष पुलिस अधिकारी (एस.पी.ओ.) नियुक्त किया गया । जिसमें से 126 अतिथि शिक्षक 16 नवंबर को नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय सागर के सभाकक्ष में उपस्थित हुये। जिन्हें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सर्वेश्वर उपाध्याय एवं डी.एस.पी. यातायात मयंक चौहान द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं निर्देश दिये कि ड्यूटी आदेश प्राप्त होने पर मतदान 17 नवंबर को अपने मत का उपयोग करने के बाद ही ड्यूटी स्थल पर उपस्थित होंगे। प्रशिक्षण में उपस्थित 126 अतिथि शिक्षकों में से 123 अतिथि शिक्षको की ड्यूटी मतदान 17 नवंबर को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में लगाई गई। जिसमे से अधिकतम ने मतदान कर ड्यूटी की।
महेश कुमार प्रजापति अतिथि शिक्षक जो कि ग्राम मर्दानपुर थाना राहतगढ़ का निवासी बताते हैं कि प्रशिक्षण के दौरान जो निर्देश मिले थे की सबसे पहले हमें अपने क्षेत्र में वोट डालना है इसके बाद ड्यूटी पर जाना है तो पहले प्रातः 7रू00 बजे पहुंच कर अपना वोट किया इसके बाद हम लोग अपने ड्यूटी स्थल पर राहतगढ़ थाने में एकत्रित होते बंडा थाने पहुंचे और वहां ड्यूटी की।
इसी प्रकार अभिषेक प्यासी बताते है कि वे अतिथि शिक्षक वर्ग-2 पदस्थ संस्था शासकीय एकी. मा. शाला केवलारी संकुल केंद्र बिलेहरा ब्लॉक जैसीनगर, विधानसभा निर्वाचन से एक दिवस पूर्व कलेक्टर कार्यालय में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कि 17 नवबंर विधान सभा निर्वाचन मे विशिष्ट पुलिस अधिकारी के पद पर नियुक्त किये गये है। नगर पुलिस अधीक्षक ऑफिस मे ड्यूटी पर आने से पूर्व आप अपना मतदान करने के उपरांत ड्यूटी पर उपस्थित हो। 17 नवबंर को उन्होंने अपने मत का प्रयोग शा. प्रा. शा. शानीचरी मे किया तदोपरांत वाहन से ड्यूटी स्थल नगर पुलिस अधीक्षक ऑफिस सागर पर उपस्थित होकर अपनी ड्यूटी के कर्तव्यो का निर्वहन किया।